ETV Bharat / city

कांग्रेस विधायक रामलाल ठाकुर ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र,निर्दलीय विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग

author img

By

Published : Jun 16, 2022, 7:11 AM IST

कांग्रेस विधायक रामलाल ठाकुर
कांग्रेस विधायक रामलाल ठाकुर

भाजपा में शामिल हुए दोनो निर्दलीय विधायक होशियार सिंह और प्रकाश राणा की सदस्यता रद्द करने की मांग कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार से की है. इसको लेकर कांग्रेस विधायक रामलाल ठाकुर ने बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष को एक पत्र (Ramlal Thakur wrote a letter )लिखा , जिसमें उन्होंने दोनों विधायकों अयोग्य ठहराए जाने की मांग की है.

शिमला: भाजपा में शामिल हुए दोनो निर्दलीय विधायक होशियार सिंह और प्रकाश राणा की सदस्यता रद्द करने की मांग कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार से की है. इसको लेकर कांग्रेस विधायक रामलाल ठाकुर ने बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष को एक पत्र (Ramlal Thakur wrote a letter ) लिखा, जिसमें उन्होंने दोनों विधायकों अयोग्य ठहराए जाने की मांग की है.

पार्टी से त्यागपत्र देना पड़ता है : रामलाल ठाकुर ने पत्र में लिखा है कि दोनों निर्दलीय विधायकों ने कुछ दिन पूर्व भाजपा कार्यालय में मुख्यमंत्री व भाजपा अध्यक्ष की मौजूदगी में संविधान की धज्जियां उड़ाई. पत्र में कहा गया कि संविधान की धारा 74-ए में प्रावधान है कि निर्दलीय सदस्य को किसी दल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए पहले पार्टी से त्यागपत्र देना पड़ता है.

विपिन सिंह परमार को पत्र लिखा
विपिन सिंह परमार को पत्र लिखा

कोर्ट में करेंगे जनहित याचिका दायर: उन्होंने कहा कि जो सदस्य पूर्व में लगातार भाजपा के मंत्रियों को सार्वजनिक मंचों पर चोर की संज्ञा देता था, अब न जाने ऐसा क्या हुआ कि भाजपा ने उसे अपनी पार्टी की सदस्यता दे दी. रामलाल ठाकुर ने कहा कि यदि 1 माह के भीतर कोई निर्णय नहीं लिया गया तो कांग्रेस को मजबूरन उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा. एक जनहित याचिका दायर कर दोनों विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.