ETV Bharat / city

IGMC में कोविड मरीजों के लिए एंबुलेंस और डॉक्टरों के लिए गाड़ी की व्यवस्था करेंगे कांग्रेस विधायक

author img

By

Published : May 9, 2021, 8:10 AM IST

Updated : May 9, 2021, 8:20 AM IST

अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि शिमला जिला में हर रोज कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में आईजीएमसी में खासकर लोगों को एंबुलेंस और शव वाहन नहीं मिल रहे हैं. आईजीएमसी में ही कोविड मरीजों को टेस्ट करवाने के लिए एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए एंबुलेंस के लिए काफी समय तक इंतजार करना पड़ रहा है.

congress mla anirudh singh will give ambulance to igmc
अनिरुद्ध सिंह, कांग्रेस विधायक

शिमला: जिला में हर रोज कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में यहां पर लोगों को एंबुलेंस और शव वाहन मिलने में मुश्किल हो रही है. वहीं, कांग्रेस विधायक और एआईसीसी सचिव अनिरुद्ध सिंह इस संकटकाल में लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं. अनिरुद्ध सिंह आईजीएमसी में एंबुलेंस और शव वाहन देने जा रहे हैं. यही नहीं डॉक्टरों को लाने ले जाने के लिए गाड़ी की सुविधा भी मुहैया करवाने जा रहे हैं.

सरकार से डॉक्टर तैनात करने का आग्रह

इसके अलावा चैड़ी में गौ सदन में कोविड सेंटर बनाने का प्रस्ताव भी सरकार को दिया है. जहा बेड सहित अन्य सुविधाएं खुद मुहैया करवाने की बात कही है. उन्होंने सरकार से डॉक्टर तैनात करने का आग्रह किया है.

वीडियो

मरीजों को हो रही परेशानी

अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि शिमला जिला में हर रोज कोरोना मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में आईजीएमसी में खासकर लोगों को एंबुलेंस और शव वाहन नहीं मिल रहे हैं. आईजीएमसी में ही कोविड मरीजों को टेस्ट करवाने के लिए एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए एंबुलेंस के लिए काफी समय तक इंतजार करना पड़ रहा है.

अस्पताल को देंगे एंबुलेंस और शव वाहन

ऐसे में सोमवार को आईजीएमसी प्रशासन को एक एंबुलेंस और शव वाहन देने जा रहे हैं. साथ ही आईजीएमसी में डॉक्टरों को आने-जाने के लिए सरकार की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई है, जिसको देखते हुए एक गाड़ी सोमवार से अस्पताल में तैनात रहेगी. जो डॉक्टरों को घर तक छोड़ेगी और उन्हें लाने का काम करेगी.

कोविड केयर सेंटर खोलने का दिया प्रस्ताव

इसके अलावा कोविड-केयर सेंटर खोलने का भी प्रस्ताव जिला प्रशासन के माध्यम से सरकार को दिया गया है. चैड़ी गौ सदन में काफी जगह खाली है. जहां पर वह खुद कोविड सेंटर तैयार करेंगे. बेड लगाने के साथ ही खाने-पीने की व्यवस्था भी खुद करेंगे, लेकिन डॉक्टरों की व्यवस्था के लिए सरकार से आग्रह किया गया है ताकि लोगों को आईजीएमसी या रिपन ना जाना पड़े और वहां पर आसानी से उन्हें इलाज मिल सके.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू : 10 मई से नए प्रतिबंध, पढ़ें पूरी जानकारी

Last Updated : May 9, 2021, 8:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.