ETV Bharat / city

दिल्ली में कांग्रेस की बैठक, प्रतिभा सिंह ने किया 50 सीटें जीतने का दावा

author img

By

Published : Jul 24, 2022, 4:48 PM IST

रविवार को दिल्ली में कांग्रेस पार्टी की ओर से नियुक्त वरिष्ठ पर्यवेक्षक एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उप पर्यवेक्षक एवं राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने हिमाचल कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक की. बैठक में हिमाचल प्रदेश की सत्ता में वापसी को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा हुई. हिमाचल (Congress meeting in Delhi) कांग्रेस के नेताओं ने पर्यवेक्षक भूपेश बघेल और सचिन पायलट को हिमाचल प्रदेश के जमीनी मुद्दों से अवगत कराया.

Congress meeting in Delhi
दिल्ली में कांग्रेस की बैठक

दिल्ली/शिमला: हिमाचल प्रदेश इस साल चुनाव होने ऐसे में कांग्रेस बैठकें कर रणनीति बनाने में जुटी है. रविवार को दिल्ली में कांग्रेस पार्टी की ओर से नियुक्त वरिष्ठ पर्यवेक्षक एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उप पर्यवेक्षक एवं राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने हिमाचल कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला, सह प्रभारी संजय दत्त, हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री समेत कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता मौजूद रहे.

बैठक में हिमाचल प्रदेश की सत्ता में वापसी को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा हुई. हिमाचल कांग्रेस के नेताओं ने पर्यवेक्षक भूपेश बघेल और सचिन पायलट को हिमाचल प्रदेश के जमीनी मुद्दों से अवगत कराया. साथ ही प्रदेश में सत्ता वापसी को लेकर किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाना है इस पर चर्चा की गई. बैठक के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए हिमाचल कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि बैठक में कांग्रेस की सत्ता वापसी को लेकर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि पर्यवेक्षकों को हिमाचल कांग्रेस के नेताओं ने जमीनी मुद्दों से अवगत करवाया. प्रतिभा सिंह ने कहा कि प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी से परेशान हो चुकी है. कांग्रेस पार्टी का सत्ता में आना तय है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में कांग्रेस पार्टी जल्द बड़े चेहरों के साथ रैलियां करती नजर आएगी. उन्होंने कहा कि बड़े चेहरे हिमाचल प्रदेश में प्रचार करेंगे.

वीडियो.

हिमाचल कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने दावा किया कि (Congress meeting in Delhi) कांग्रेस साल के अंत में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में 50 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी. प्रतिभा सिंह ने कहा कि भाजपा के नेता भी पार्टी से परेशान हो चुके हैं. कई बड़े नेता कांग्रेस पार्टी के संपर्क में हैं और जल्द वे भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल होंगे.

ये भी पढे़ं- विक्रमादित्य सिंह का पलटवार- जहां-जहां जाते हैं मंत्री सुरेश भारद्वाज, वहां जब्त होती है जमानत, राजनीति से संन्यास की करें तैयारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.