ETV Bharat / city

रोहित ठाकुर ने दाखिल किया नामांकन, बोले- भाजपा सरकार से है सीधा मुकाबला

author img

By

Published : Oct 8, 2021, 6:28 PM IST

नामांकन के आखिरी दिन जुब्बल-कोटखाई से कांग्रेस प्रत्याशी रोहित ठाकुर (Congress candidate Rohit Thakur) ने तहसील मुख्यालय जुब्बल में नामांकन दाखिल किया. राहित ठाकुर ने इस दौरान प्रदेश सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि बागवानी क्षेत्र को संकट से उबारना उनकी पहली प्राथमिकता है. उन्होंने ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से जनता के बीच में जाकर पूरे समर्पण से कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए काम करने का आग्रह किया है

Congress candidate Rohit Thakur filed nomination
रोहित ठाकुर ने दाखिल किया नामांकन

रामपुर: जुब्बल-कोटखाई में होने वाले उप-चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रोहित ठाकुर (Congress candidate Rohit Thakur) ने तहसील मुख्यालय जुब्बल में नामांकन दाखिल किया. इस दौरान रोहित ठाकुर ने कहा कि उनका मुकाबला किसी व्यक्ति विशेष से नही बल्कि प्रदेश की जनविरोधी भाजपा सरकार से है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता भाजपा की डबल इंजन सरकार की जनविरोधी नीतियों से त्रस्त है.

रोहित ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार के बागवान विरोधी निर्णयों से बागवानी क्षेत्र भारी संकट से जूझ रहा है. सेब पैकिंग सामग्री के दामों में इस वर्ष 20 से 25 फीसदी की वृद्धि करने के बाद अब भाजपा सरकार ने इस पर जीएसटी दर को 12 फीसदी से बढ़ाकर 18 फीसदी कर दिया है, जिससे अब कार्टन और ट्रे के दाम और बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में किसानों-बागवानों की आय में भारी कटौती हुई, ऐसे संकट के समय मे भाजपा सरकार ने फफूंदनाशक, कीटनाशक दवाइयों पर बागवानों को मिलने वाले अनुदान को खत्म कर जले पर नमक छिड़कने का काम किया. रोहित ठाकुर ने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार ने तीन सीए स्टोर खड़ापत्थर, बाघी और अणु के लिए स्वीकृत करवाए थे.

वीडियो.

कांग्रेस प्रत्याशी रोहित ठाकुर ने कहा कि एमओयू होने के बावजूद भी द्वेषपूर्ण राजनीति के चलते भाजपा नेताओं ने तीनों CA स्टोर रद्द करवा दिए. उन्होंने कहा कि महंगाई अपनी चरम सीमा पर पहुंच चुकी है, पेट्रोल-डीजल के दाम 100 का आंकड़ा पार कर चुका है. बेरोजगारी दर भी बढ़ती जा रही है, खाद्य पदार्थों के दामों में लगातार वृद्वि हो रही है. बागवानों की MIS की राशि, एंटी हेल नेट, कृषि व बागवानी उपकरणों की सब्सिडी पिछले साढ़े तीन वर्षों से सरकार के पास लंबित पड़ी है.

ये भी पढ़ें: मंडी लोकसभा सीट: कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह ने भरा नामांकन, जीत का किया दावा

कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार के 5 बजटों में जिला शिमला की हर क्षेत्र में अनदेखी हुई हैं. उन्होंने कहा कि जुब्बल-नावर-कोटखाई में नाबार्ड, पीएमजीएसवाई, CRF के तहत पिछले साढ़े तीन वर्षों में क्षेत्र को एक भी सड़क प्रोजेक्ट नहीं मिला. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जुब्बल नावर कोटखाई के अध्यक्ष मोतीलाल डेरटा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से दुसरे दल के आन्तरिक मामलों में टीका-टिप्पणी से परहेज करने की अपील की। उन्होंने के कहा कि कांग्रेस पार्टी का जुब्बल-नावर-कोटखाई (Block Congress Committee Jubbal Navar Kotkhai) के विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा है और हमें कांग्रेस पार्टी की उपलब्धियों को जनता के बीच में लेकर जाना है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, छत्तीसगढ़-पंजाब के CM समेत ये बड़े नेता करेंगे प्रचार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.