ETV Bharat / city

यूक्रेन में फंसे छात्रों से सीएम जयराम ने की बात, कहा: दूतावास से संपर्क के बाद ही छोड़ें अपना स्थान

author img

By

Published : Feb 28, 2022, 8:30 PM IST

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यूक्रेन में फंसे विद्यार्थियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बात की. उन्होंने यूक्रेन (Himachal Students trapped in Ukraine) में भारतीय दूतावास के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने का परामर्श दिया है. उन्होंने कहा कि छात्र दूतावास के अधिकारियों और अपने-अपने संस्थानों के प्रबंधन से परामर्श के उपरान्त ही स्थान छोड़ें. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है और उनकी सकुशल वापसी के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.

CM Jairam Thakur
सीएम जयराम ठाकुर

शिमला: मुख्यमंत्री ने यूक्रेन में फंसे विद्यार्थियों को यूक्रेन (Himachal Students trapped in Ukraine) में भारतीय दूतावास के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने का परामर्श दिया है. उन्होंने कहा कि छात्र दूतावास के अधिकारियों और अपने-अपने संस्थानों के प्रबंधन से परामर्श के उपरान्त ही स्थान छोड़ें. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है और उनकी सकुशल वापसी के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला से रूस-यूक्रेन संघर्ष के कारण यूक्रेन में फंसे विद्यार्थियों और उनके माता-पिता तथा यूक्रेन से भारत लौटे विद्यार्थियों के साथ वर्चुअल माध्यम से बातचीत की.

जयराम ठाकुर (CM Jairam thakur) ने कहा कि राज्य सरकार विद्यार्थियों की सुरक्षित वापसी के लिए भारत सरकार से लगातार संपर्क में है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार स्थिति से पूरी तरह अवगत है और सुरक्षित वापसी प्रक्रिया की निगरानी और समन्वय के लिए यूक्रेन के विभिन्न पड़ोसी देशों में चार केंद्रीय मंत्रियों को तैनात किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यूक्रेन में फंसे लोगों से समुचित समन्वय के लिए राज्य सरकार ने एक हेल्पलाइन भी स्थापित की है.

सीएम जयराम ठाकुर ने यूक्रेन में फंसे छात्रों से की बात.

उन्होंने कहा कि इस हेल्पलाइन (Helpline number Himachal students in Ukraine) पर अब तक 218 लोगों ने पंजीकरण करवाया है और अब तक हिमाचल प्रदेश के 102 विद्यार्थी भारत पहुंच चुके हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के 317 विद्यार्थी अभी भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं. उन्होंने कहा कि प्रत्येक छात्र को सकुशल घर वापिस लाने के प्रयास किए जा रहे हैं. जयराम ठाकुर ने यूक्रेन में फंसे विद्यार्थियों के माता-पिता से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने का भी आग्रह किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार निरंतर भारत सरकार और विदेश मंत्रालय के संपर्क में है.

ये भी पढ़ें: खनेरी अस्पताल पहुंचे हिमकोफेड के चेयरमैन कौल सिंह नेगी, समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.