ETV Bharat / city

प्रतिभा सिंह को सीएम जयराम का जवाब: 'मैं पार्टी कार्यकर्ता हूं, घर-घर जाने में मुझे खुशी होती है'

author img

By

Published : May 30, 2022, 11:40 AM IST

Updated : May 30, 2022, 1:44 PM IST

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बीते दिनों घर-घर जाकर लोगों को पीएम मोदी की रैली (PM Modi rally in shimla) में आने का निमंत्रण दिया था. जिसके बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने इस पर टिप्पणी करते हुए भाजपा पर मुख्यमंत्री पद की गरिमा को गिराने के आरोप लगाया था. इसी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा है कि वे पहले पार्टी कार्यकर्ता हैं और बाद में सीएम. पढ़ें पूरी खबर...

CM Jairam thakur
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बीते दिनों घर-घर जाकर लोगों को पीएम मोदी की रैली (PM Modi rally in shimla) में आने का निमंत्रण दिया था. जिसके बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने इस पर टिप्पणी करते हुए भाजपा पर मुख्यमंत्री पद की गरिमा को गिराने के आरोप लगाया था. इसी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा है कि वे पहले पार्टी कार्यकर्ता हैं और बाद में सीएम.

उन्होंने कहा कि पार्टी का काम करने में उन्हें खुशी होती है. एक मुख्यमंत्री के साधारण जनता से मिलने पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने परोक्ष रूप से प्रतिभा सिंह के राजपरिवार से होने को लेकर तंज भी कसा. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रतिभा सिंह एक अलग परिवेश से आती हैं. उनका इशारा प्रतिभा सिंह के राजपरिवार से संंबंध रखने की ओर था. मुख्यमंत्री ने कहा कि वे साधारण परिवेश से आते हैं और लोकतंत्र में साधारण जनता ही सर्वोच्च होती है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर.

उन्होंने कहा कि प्रदेश की सामान्य जनता से उनका रिश्ता हमेशा से ऐसा ही रहेगा. जहां तक सवाल डिग्निटी का है, तो आम जनता से मिलने में ही शोभा होती है. उल्लेखनीय है कि पीएम नरेंद्र मोदी के शिमला दौरे को लेकर भाजपा के नेता और पदाधिकारी घर-घर जाकर लोगों को निमंत्रण दे रहे हैं. भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप से लेकर कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज, सीएम के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल, पार्टी प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन सहित सभी पदाधिकारी घर-घर जाकर निमंत्रण पत्र बांट रहे हैं.

इसी कड़ी में सीएम जयराम ठाकुर भी बीते दिनों जाखू एरिया में गए थे. वहां उन्होंने हॉली लॉज में प्रतिभा सिंह को भी निमंत्रण दिया था. उस दौरान प्रतिभा सिंह ने सीएम जयराम ठाकुर का निमंत्रण स्वीकार भी किया था, लेकिन बाद में भाजपा पर मुख्यमंत्री पद की गरिमा को गिराने के आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि सीएम को ऐसे घर-घर जाकर निमंत्रण देना शोभा नहीं देता. इससे सीएम पद की गरिमा कम होती है. अब इसी पर मुख्यमंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया (CM Jairam on Pratibha Singh) दी है.

ये भी पढ़ें: CM जयराम के घर-घर निमंत्रण देने पर प्रतिभा सिंह ने उठाए सवाल, कहा: सीएम पद की गरिमा को गिरा रही भाजपा

Last Updated : May 30, 2022, 1:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.