रामपुर में सीएम जयराम बोले: छोटे लोगों में शामिल होकर गरीब लोगों के दुख-दर्द का साथी बनना चाहता हूं

author img

By

Published : Aug 30, 2022, 7:07 PM IST

CM Jairam Thakur in rampur

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के अस्तित्व के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में (CM Jairam Thakur in rampur) प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष समारोह की अध्यक्षता की. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वह स्वयं एक किसान परिवार से हैं और आम आदमी की जरूरतों और आकांक्षाओं को समझते हैं. उन्होंने लोगों से मिशन रिपीट के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए राज्य सरकार को अपना भरपूर सहयोग देने का आग्रह किया.

रामपुर: यदि मुझे छोटे व बड़े लोगों में शामिल करना चाहेंगे तो छोटे लोगों में शामिल होना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी. यह बात मंगलवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने रामपुर दौरे के दौरान कही. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के अस्तित्व के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष समारोह की अध्यक्षता की.

सभी लोग बराबर हैं, कोई नहीं छोटा-बड़ा: इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur in rampur) ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दौर में न तो कोई छोटा है न कोई बड़ा है. आज सभी बराबर हैं. सभी को कानून के मुताबिक बराबर के अधिकार हैं, ये बात सभी को समझनी होगी और भाजपा इस मानसिकता को बदलेगी. गरीब आदमी का दर्द छोटा आदमी ही समझ सकता है. सीएम जयराम ने कहा कि यदि मुझे छोटे व बड़े लोगों में शामिल होने के लिए पूछा जाए तो मैं छोटे लोगों में शामिल होना चाहूंगा और उनके दुख दर्द का साथी बनने की कोशिश करूंगा.

वीडियो.

हिमाचल में बनेगी भाजपा की सरकार: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दावा किया कि (CM Jairam on election) हिमाचल प्रदेश जिस राह पर चल रहा है निश्चित तौर पर भाजपा की ही सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी डूबता जहाज है और उसके सभी वरिष्ठ नेता पार्टी छोड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि गुलाम नबी आजाद ने यह आरोप लगाते हुए 52 साल बाद कांग्रेस छोड़ दी कि पार्टी अपरिपक्व और अहंकारी नेतृत्व के हाथों में है. उन्होंने कहा कि इसी तरह आनंद शर्मा ने भी पार्टी के भीतर अनदेखी के कारण कांग्रेस की एक समिति से इस्तीफा दे दिया.

कांग्रेस का कुछ नहीं हो सकता: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य के (CM Jairam target congress) दो कांग्रेस विधायक भी हाल ही में भाजपा में शामिल हुए हैं. कांग्रेस से आए नेता खुद कह रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी का कुछ भी नहीं हो सकता. जब कांग्रेस देश में ही नहीं रही तो प्रदेश में कहां रहेगी. वे कह रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी में न तो नेतृत्व के प्रति सम्मान है न ही कोई कद्र. सभी आपस में लड़ रहे हैं ऐसे में बेहतर हैं कि वह भाजपा के साथ मिलकर ही देश और प्रदेश का विकास करें.

CM Jairam Thakur in rampur
फोटो.

हर चुनाव में महंगाई और बेरोजगारी होती है मुद्दा: सीएम ने कहा कि आज तक ऐसा कोई भी चुनाव नहीं रहा जिसमें महंगाई और बेरोजगारी मुद्दा न रहा हो. ऐसे में वह विपक्ष से पूछना चाहते हैं कि क्या महंगाई और बेरोजगारी केवल जयराम के कार्यकाल में है? उन्होंने आरोप लगाए कि विपक्ष जनता को सिर्फ गुमराह करने का काम कर रहा है. उन्होंने जनता से समर्थन की अपील करते हुए कहा कि हिमाचल के विकास को ध्यान में रखते हुए भाजपा की सरकार को फिर से सत्ता में लाएं.

मुख्यमंत्री ने रामपुर की जनता को दी ये सौगातें: शिमला जिला के रामपुर विधानसभा क्षेत्र में (Inaugurates and lays foundation stone in Rampur) सीएम जयराम ठाकुर ने 24.66 करोड़ रुपये लागत की नौ विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए. वहीं, उन्होंने पत्रकारों की सुविधा के लिए प्रेस क्लब रामपुर के निर्माण के लिए 20 लाख रुपये प्रदान करने की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि महाविद्यालय छात्रावास भवन की शीघ्र मरम्मत कर जीर्णोद्धार किया जाएगा.

CM Jairam Thakur in rampur
फोटो.

क्या बोले मंत्री सुरेश भारद्वाज: शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि राज्य की 75 वर्ष की महत्वपूर्ण विकास यात्रा उपलब्धियों से भरी रही है और इसका श्रेय राज्य में सत्तासीन रही विभिन्न सरकारों की नीतियों- कार्यक्रमों और राज्य के मेहनती और ईमानदार लोगों को जाता है. उन्होंने कहा कि राज्य के अभूतपूर्व विकास के लिए वर्तमान राज्य सरकार का लगभग पांच वर्ष का कार्यकाल राज्य के इतिहास में दर्ज होगा.

हिमकोफेड के अध्यक्ष कौल नेगी ने जताया आभार: इस अवसर पर हिमकोफेड के अध्यक्ष कौल नेगी ने मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में वर्तमान राज्य सरकार ने पिछले लगभग पांच वर्षों के दौरान रामपुर क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास सुनिश्चित किया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की विकासात्मक नीतियों और कार्यक्रमों से समाज का प्रत्येक वर्ग लाभान्वित हुआ है.

ये भी पढ़ें: भाजपा के दो ही काम, एक विधायक खरीदो, दूसरा दोस्तों का कर्जा माफ करो: सुरजीत ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.