ETV Bharat / city

PM मोदी का जन्मदिन: सीएम जयराम और अनुराग ठाकुर KNH अस्पताल पहुंचे, मरीजों को बांटे फल

author img

By

Published : Sep 17, 2021, 2:08 PM IST

Updated : Sep 17, 2021, 2:26 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 71 वां जन्मदिन मना रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक सेवा और समर्पण अभियान चला रही है. इसी अभियान के तहत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और शहरी विकास मंत्री सुरेश भरद्वाज ने कमला नेहरू अस्पताल में मरीजों को फल और मास्क बांटे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी .

मरीजों को  बांटे फल
फोटो

शिमला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और शहरी विकास मंत्री सुरेश भरद्वाज ने कमला नेहरू अस्पताल में मरीजों को फल और मास्क बांटे. इस दौरान सभी नेताओं ने मरीजों से बातचीत भी की. केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रदेशवासियों की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी. अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व के कारण देश के 76 करोड़ लोगों का वैक्सीनेशन करवाया जा सका है.

इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी प्रधानमंत्री को बधाई दी और कहा कि कोरोना संक्रमण के दौर में देश को जिस सशक्त नेतृत्व की जरूरत थी, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रुप में देश को मिला है. इसी कारण रिकॉर्ड समय में वैक्सीन बनी और देश की एक बड़ी आबादी का वैक्शीनेशन भी किया जा सका. उन्होंने प्रदेशवासियों की तरफ से प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी. शहरी विकास मंत्री और स्थानीय विधायक सुरेश भारद्वाज भी इस मौके पर मौजूद रहे.

वीडियो

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक भाजपा सेवा और समर्पण अभियान चलाएगी. इस कार्यक्रम के अंतर्गत बूथ स्तर पर भाजपा सेवा कार्य करने जा रही है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने बताया कि 21 दिन तक यह सेवा कार्य चलने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर महिला मोर्चा की अध्यक्षा रश्मिधर सूद और युवा मोर्चा के अध्यक्ष अमित ठाकुर की देख रेख में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है.

सुरेश कश्यप ने कहा की 25 सितंबर को भाजपा के संस्थापक दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राम सिंह और धनेश्वरी ठाकुर की देख रेख में 7792 बूथों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. भाजपा कार्यकर्ता टीकाकरण केंद्रों पर भी सेवा कार्य करेंगे और हर विधानसभा क्षेत्र से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को योजनाओं के लिए धन्यवाद पत्र भेजे जाएंगे.

ये भी पढ़ें : स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह: जयराम ठाकुर ने राष्ट्रपति को सुनाई हिमाचल के विकास की गाथा

Last Updated :Sep 17, 2021, 2:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.