ETV Bharat / city

मुलायम सिंह के निधन पर सीएम जयराम ने जताया दुख, जेपी नड्डा और प्रतिभा सिंह ने अपूरणीय क्षति बताया

author img

By

Published : Oct 10, 2022, 11:47 AM IST

सीएम जयराम ठाकुर ने समाजवादी पार्टी नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री र मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख जताया है.सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि नेताजी ने हमेशा गरीबों की मदद की. उनका जाना राजनीतिक क्षति है.(Mulayam Singh passes away)

Mulayam Singh passes away
Mulayam Singh passes away

शिमला: सीएम जयराम ठाकुर ने समाजवादी पार्टी नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख जताया है. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि नेताजी ने हमेशा गरीबों की मदद की है. उनका जाना राजनीतिक क्षति है. वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने भी मुलायम सिंह के निधन पर दुख जताया है.(Mulayam Singh passes away)

मुलायम सिंह के निधन पर सीएम जयराम ने जताया दुख

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्विटर पर लिखा है, 'मुलायम सिंह यादव जी का राजनीतिक कौशल अद्भुत था. दशकों तक उन्होंने भारतीय राजनीति का एक स्तंभ बनकर समाज व राष्ट्र की सेवा की. जमीन से जुड़े परिवर्तनकारी,सामाजिक सद्भाव के नेता,आपातकाल में लोकतांत्रिक मूल्यों के पक्षधर के रूप में वे सदैव याद किए जाएंगे. उनका जाना अपूरणीय क्षति है'

  • मुलायम सिंह यादव जी का राजनीतिक कौशल अद्भुत था। दशकों तक उन्होंने भारतीय राजनीति का एक स्तंभ बनकर समाज व राष्ट्र की सेवा की।

    जमीन से जुड़े परिवर्तनकारी,सामाजिक सद्भाव के नेता,आपातकाल में लोकतांत्रिक मूल्यों के पक्षधर के रूप में वे सदैव याद किए जाएंगे। उनका जाना अपूरणीय क्षति है।

    — Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) October 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने ट्विटर पर लिखा है, 'समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी का निधन भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिवार एवं समर्थकों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें '

  • समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी का निधन भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिवार एवं समर्थकों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। #MulayamSinghYadav pic.twitter.com/1QmpVKPXV5

    — Pratibha Virbhadra Singh (@virbhadrasingh) October 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आज सुबह 8 बजकर 16 मिनट पर मुलायम सिंह यादव ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में सुबह 8 बजकर 16 मिनट पर अंतिम सांस ली. मुलायम सिंह यादव को 22 अगस्त को मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था. 1 अक्टूबर की रात को आईसीयू में शिफ्ट किया गया था. मेदांता के डॉक्टरों का पैनल मुलायम सिंह यादव का इलाज कर रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.