ETV Bharat / city

शिमला: मुख्यमंत्री ने 3.50 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित रोटरी आश्रय का किया लोकार्पण

author img

By

Published : Dec 1, 2021, 7:45 PM IST

CM Inaugurated Rotary Ashray
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने बुधवार को आईजीएमसी कैंसर अस्पताल (IGMC Cancer Hospital) के निकट रोटरी आश्रय (सराय भवन) का लोकार्पण किया (CM Inaugurated Rotary Ashray). इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 3.50 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस सराय में दो और तीन बिस्तरों की सुविधा वाले 13 कमरे हैं तथा दस बिस्तरों की क्षमता वाले दो शयनकक्ष हैं.

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने बुधवार को आईजीएमसी कैंसर अस्पताल (IGMC Cancer Hospital) के निकट रोटरी आश्रय (सराय भवन) का लोकार्पण किया (CM Inaugurated Rotary Ashray ). इस भवन का निर्माण शिमला रोटरी चैरिटेबल ट्रस्ट (Rotary Charitable Trust) और तुलसीराम भागीरथ राम मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट चंडीगढ़ (Tulsiram Bhagirath Ram Memorial Charitable Trust Chandigarh) द्वारा कैंसर रोगियों और उनके सहायकों की सुविधा के लिए किया गया है.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि रोटरी ट्रस्ट मानवता की सेवा में सराहनीय कार्य किया है. उन्होंने कहा कि 3.50 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस सराय में दो और तीन बिस्तरों की सुविधा वाले 13 कमरे हैं तथा दस बिस्तरों की क्षमता वाले दो शयनकक्ष हैं. इस सराय में 50 लोगों की ठहरने तथा दो मंजिलों में लगभग 35 कारों के लिए पार्किंग की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है. उन्होंने कहा कि आईजीएमसी कैंसर अस्पताल की संस्तुति पर रोगियों और उनके तिमारदारों को कमरे उपलब्ध करवाए जाएंगे.

मुख्यमंत्री (Chief Minister Jairam Thakur) ने कहा कि यह सराय गैर-लाभकारी आधार पर संचालित की जाएगी और जरूरतमंद लोगों को बहुत कम दरों पर यह कमरे उपलब्ध करवाएं जाएंगे. उन्होंने रोटरी क्लब और अन्य संगठनों का इस परोपकारी कार्य के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सेवा कैंसर मरीजों के सहायकों को आवश्यक राहत प्रदान करेगी. जय राम ठाकुर ने (CM Inaugurated Rotary Ashray ) कहा कि रोटरी कलब, तुलसी राम भागीरथ राम मेमोरियल ट्रस्ट और एसजेवीएनएल के सामूहिक प्रयास कैंसर मरीजों और उनके तिमारदारों के लिए लाभदायक सिद्ध होंगे.

वहीं, इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज (Urban Development Minister Suresh Bhardwaj) ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कैंसर मरीजों के लिए यह सुविधा आवश्यक राहत प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगी. उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब प्रदेश में जरूरतमंदों को सहायता प्रदान करने वाले अग्रणी क्लबों में से एक है. उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी परियोजना (smart city project) के अन्तर्गत शिमला में बुक कैफे विकसित किया जाएगा जिसमें वरिष्ठ नागरिकों को बैठने के लिए अलग से स्थान दिया जाएगा.

ये भी पढे़ं: राज्य कर एवं आबकारी विभाग सोलन द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.