ETV Bharat / city

CM जयराम ने कविता संग्रह का किया विमोचन, मुख्यमंत्री ने लेखिका को दीं शुभकामनाएं

author img

By

Published : Nov 7, 2021, 8:15 PM IST

Chief Minister Jairam Thakur released book
मुख्यमंत्री ने कविता संग्रह का विमोचन किया.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने युवा लेखिका सिमरन अग्रवाल की किताब सौदाद-ए लव एवरलास्टिंग का विमोचन (Saudaad A Love Everlasting Released) किया. इस कविता संग्रह में 8 विषयों प्रेम, दर्द, आशा, साहस, लालसा, असफलता, दिल टूटने और आत्म प्रेम पर आधारित 70 कविताएं संकलित हैं.

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने युवा लेखिका सिमरन अग्रवाल की किताब सौदाद-ए लव एवरलास्टिंग का विमोचन (Saudaad A Love Everlasting Released) किया. वर्तमान में सिरन डाॅ. यशवन्त सिंह परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी, सोलन में वानिकी बीएससी की अन्तिम वर्ष की छात्रा हैं.

लेखिका के प्रयासों की सराहना करते हुए सीएम जयराम ने कहा कि कविताओं का यह संग्रह पाठकों को आनंद प्रदान करने के साथ-साथ नवोदित लेखिकों को भी प्रेरित करेगा. उन्होंने लेखिका के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें भविष्य की योजनओं के लिए शुभकामनाएं दीं.

इस पुस्तक में 8 विषयों प्रेम, दर्द, आशा, साहस, लालसा, असफलता, दिल टूटने और आत्म प्रेम पर आधारित 70 कविताएं संकलित हैं. किताब में पहले प्यार के अनुभव, प्यार के खोने और दिल टूटने के पश्चात होने वाली भावनाओं को वर्णित किया गया है. किताब में बताया गया है कि किस प्रकार हम जीवन में आशा और विश्वास के साथ स्वयं से प्रेम करना सीखते हैं और समय के साथ चीजें और अधिक बेहतर हो जाती हैं. इस खास अवसर पर सिमरन के पिता दिनेश अग्रवाल, माता नीता अग्रवाल भी इस अवसर पर उपस्थित रहे.

राज्यपाल को कविता संग्रह भेंट किया: सिमरन अग्रवाल ने रविवार को राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर (Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) को राजभवन में अपनी कविता-संग्रह सौदाद-ए लव एवरलास्टिंग भेंट किया. इस दौरान राज्यपाल ने लेखिका के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि कविताओं के माध्यम से उन्होंने गम्भीर विचारों को प्रदर्शित किया है. उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी वे लेखन के क्षेत्र में अपने प्रयास जारी रखेंगी.

सिमरन अग्रवाल का जन्म उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हुआ है और पालन-पोषण शिमला में हुआ है. वर्तमान में वह डाॅ. यशवन्त सिंह परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी, सोलन से वानिकी में बीएससी कर रही हैं. उनकी माता शिमला में अध्यापिका हैं और स्वयं भी एक कवयित्री हैं.

ये भी पढ़ें: भारत ने पीएम मोदी के नेतृत्व में हर योजना में बनाए रिकॉर्ड, बीजेपी जन सेवा में नंबर वन: कश्यप

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में बंद रहेंगे या फिर खोल दिए जाएंगे स्कूल, जानें कब होगा फैसला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.