ETV Bharat / city

कांग्रेस में राष्ट्रीय स्तर ही नहीं बल्कि प्रदेश में भी नेतृत्व का अभाव: संजय टंडन

author img

By

Published : Oct 19, 2021, 8:25 PM IST

Updated : Oct 19, 2021, 9:08 PM IST

भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन ने कांग्रेस पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस में राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं बल्कि प्रदेश में भी नेतृत्व का अभाव है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता जागरूक है और उन्होंने कांग्रेस और भाजपा के कार्यों को देखा और परखा है और उसी के आधार पर जनता चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करेगी .

संजय टंडन
प्रदेश सह प्रभारी भाजपा

शिमला: भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन ने कहा कि कांग्रेस में राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं, बल्कि प्रदेश में भी नेतृत्व का अभाव है. इनके पास न तो हिमाचल प्रदेश में नेता है और न ही राष्ट्रीय स्तर पर. उन्होंने कहा कि हालिया परिस्थितियों को देखते हुए कांग्रेस में नेतृत्व का यह दिवालियापन फिलहाल खत्म होता नहीं दिख रहा है. प्रदेश प्रभारी संजय टंडन ने कहा कि कांग्रेस केवल परिवारवाद के सहारे राजनीति करना चाहती है. अगर वीरभद्र सिंह जिंदा होते तो कांग्रेस की तरफ से इस प्रकार के दुर्भाग्यपूर्ण बयान नहीं आते.

प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता जागरूक है और उन्होंने कांग्रेस और भाजपा के कार्यों को देखा और परखा है. उपचुनाव में जनता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा किए गए विकास कार्यों पर सहमति जताते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान करेगी. देश में नरेंद्र मोदी की सरकार है और हिमाचल में जयराम ठाकुर की, इसके अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय खेल एवं सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर हैं. इसलिए हिमाचल में भाजपा की डबल इंजन से भी अधिक सक्षम सरकार है.

वीडियो

संजय टंडन ने प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा कि भाजपा विकास पर वोट मांग रही है. देशभर में अगर स्वास्थ्य क्षेत्र की बात करें तो पिछले 70 वर्षों में उतना इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाएं डिवेलप नहीं हो पाई जितनी कोविड-19 के दौरान 70 दिनों में डिवेलप हो गई. प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार ने संक्रमण के दौरान भी विकास कार्यों को नहीं रुकने दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस परिवारवाद पर राजनीति करती है. उपचुनावों में भी कांग्रेस ने 3 सीटों पर परिवारवाद को बढ़ावा देते हुए प्रत्याशियों को चुनाव मैदान पर उतारा है. मंडी से प्रतिभा सिंह, जुब्बल कोटखाई से रोहित ठाकुर और फतेहपुर से भवानी सिंह पठानिया परिवारवाद के उदाहरण हैं. भाजपा ने परिवारवाद से किनारा करते हुए हर सीट पर कार्यकर्ता को मैदान में उतारा है.

एक प्रश्न के जवाब में संजय टंडन ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल और शांता कुमार भी जल्द ही उपचुनावों में प्रचार के लिए उतरेंगे. इसके लिए उनके साथ बातचीत कर जल्द ही तिथि निर्धारित की जाएगी. इसके अलावा भाजपा के सभी नेता चुनावी मैदान में कार्य कर रहे हैं. संजय टंडन ने कहा कि संगठनात्मक दृष्टि से जिस भी नेता की जरूरत पड़ेगी उन्हें चुनाव मैदान में उतारा जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता विकास के नाम पर वोट देगी और भाजपा विकास पर ही वोट मांग रही है.

जुब्बल कोटखाई से चेतन बरागटा के निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने पर उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा निष्कासित किसी भी व्यक्ति को वापस नहीं लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि वह जुब्बल कोटखाई के दौरे पर जाएंगे और उम्मीद लगाई जा रही है कि नए मंडल की घोषणा भी कर दी जाएगी. ताकि चुनाव प्रचार का कार्य और तेजी से आगे बढ़ सके. उन्होंने कहा कि जुब्बल कोटखाई में पूरा संगठन मजबूती के साथ भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहा है.

ये भी पढ़ें : शहीदों के कफन-ताबूत में घोटाला करने वाली BJP सरकार बहा रही घड़ियाली आंसू- दीपक शर्मा

Last Updated : Oct 19, 2021, 9:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.