ETV Bharat / city

कांग्रेस पार्टी वंशवाद और परिवारवाद को देती है बढ़ावा: भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा

author img

By

Published : Oct 26, 2021, 6:06 PM IST

Updated : Oct 26, 2021, 8:41 PM IST

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जतिन कुमार ने कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह से उन्होंने आनी के विधायक के खिलाफ टिप्पणी की है उससे स्पष्ट होता है कि कांग्रेस अनुसूचित जाति वर्ग के हित में नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा दलित,पिछड़े व शोषित समाज के हित में काम करती है, लेकिन कांग्रेस पार्टी की सोच इसके अलग है.

प्रदेश अध्यक्ष जतिन कुमार
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा

रामपुर: कांग्रेस वंशवाद और परिवारवाद को बढ़ावा देती है, जबकि भाजपा दलित व आम आदमी का ख्याल रखते हुए उन्हें आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करती है. यह बात भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जतिन कुमार ने रामपुर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस अनुसूचित जाति वर्ग के हित में नहीं है. जिस तरह से विधायक विक्रमादित्य सिंह (MLA Vikramaditya Singh) ने आनी के विधायक के खिलाफ टिप्पणियां (Comments) की है, उससे साफ झलकता है कि वह इस समाज के प्रति उच्च सोच नहीं रखते.

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जतिन कुमार ने कहा कि इस उपचुनाव में कांग्रेस को वोट के चोट से जवाब दिया जाएगा. उन्होंने विक्रमादित्य के बयान की निंदा करते हुए कहा कि आनी के विधायक पर जिस तरह के शब्दों का प्रयोग किया गया, वह अशोभनीय है. उन्होंने कहा कि भाजपा दलित, पिछड़े व शोषित समाज के हित में काम करती है. भाजपा की सोच पिछले पायदान पर बैठे व्यक्ति को भी आगे लाना है ताकि वह भी हर क्षेत्र में बराबर की भूमिका निभा सके.

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा

जतिन कुमार ने कहा कि आज मोदी सरकार ने दलितों को हर क्षेत्र में सम्मान दिया है और इसी का नतीजा है कि भाजपा ने 12 दलितों को कैबिनेट मंत्री बनाया है. पहली बार राज्यपाल और राष्ट्रपति भी दलित समुदाय से हैं. यहां तक की संविधान निर्माता एवं दलितों के मसीहा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर (Dr. Bhimrao Ambedkar) को भी गैर कांग्रेसी सरकार आने पर 34 साल बाद भारत रत्न दिया गया. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में वर्तमान मुख्यमंत्री ने अनुसूचित जाति आयोग का गठन कर, ऐसे समाज के हित को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ने की कोशिश की है.

ये भी पढ़ें : पोस्टर विवाद: संजौली कॉलेज कैंपस में भिड़े ABVP और SFI कार्यकर्ता

Last Updated : Oct 26, 2021, 8:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.