ETV Bharat / city

ठियोग में BJP ने फूंका कांग्रेस का पुतला, बोलेः कांग्रेस पार्टी और नेता राज्यपाल से मांगे माफी

author img

By

Published : Feb 27, 2021, 6:55 PM IST

कांग्रेस के खिलाफ प्रदेश भर में बीजेपी की ओर से घरना प्रदर्शन किए जा रहें हैं. इसी कड़ी में जिलाध्यक्ष अजय श्याम की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी और उनके नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का पुतला दहन भी किया.

BJP protest against Congress in Theog
फोटो.

ठियोगः हिमाचल प्रदेश विधानसभा में बीते रोज हुए हंगामें के बाद आज बीजेपी ने पूरे प्रदेश में कांग्रेस के खिलाफ अपना रोष जाहिर किया. ठियोग में भी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के खिलाफ आवाज बुलंद की.

जिलाध्यक्ष अजय श्याम और ठियोग मण्डल के अध्यक्ष दुनीचंद की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी और उनके नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का पुतला दहन भी किया.

वीडियो रिपोर्ट.

जानकारी देते हुए बीजेपी महासू के जिलाध्यक्ष अजय श्याम ने कहा कि आज पूरे देश में कांग्रेस पूरी तरह से निराशाजनक स्थिति में है और अपनी साख न बचाने का रोष हर किसी पर उतार रही है.

कांग्रेस ने पूरे प्रदेश को किया शर्मसार

उन्होंने कहा कि प्रदेश के ऊंचे पद पर बैठे व्यक्ति का अपमान हिमाचल की संस्कृति नही है और जो कल कांग्रेस ने किया उससे पूरा प्रदेश शर्मसार हुआ है. बीते रोज जो हिमाचल प्रदेश विधानसभा में हुआ उसका कारण कांग्रेस की हार है वो चाहे लोकसभा के चुनाव हो चाहे विधानसभा के या नगर निकाय या पंचायत के चुनाव कांग्रेस को करारी हार मिली है. जिसके चलते बौखलाहट में अब कांग्रेस राज्यपाल तक पर अपना रोष निकाल कर लोगों को गुमराह कर रही है.

कांग्रेस और नेता राज्यपाल से मांगे माफी

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के इस तरह के रवैये को सहन नहीं किया जाएगा और भाजपा इसका पूरे प्रदेश में विरोध करेगी. उन्होंने कहा कि ये विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक कांग्रेस पार्टी और उनके नेता राज्यपाल से माफी नही मांग लेते.

पढ़ेंः बीजेपी का ग्राम सभा से विधानसभा का लक्ष्य, नगर निगम चुनाव भी जीतेंगे: सुरेश कश्यप

आपको बता दें कि बीते रोज हिमाचल विधासभा के अंदर और बाहर हुए हंगामे के बाद भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया है. जिसके चलते प्रदेश भर में बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं की ओर से धरना प्रदर्शन किए जा रहें है.

ये भी पढ़ें: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के साथ अभद्र व्यवहार से तार-तार हुए देवभूमि के संस्कार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.