ETV Bharat / city

भाजपा हाईकमान का आदेश: बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं से संवाद करें मंत्री

author img

By

Published : Aug 18, 2021, 8:24 PM IST

भाजपा हाईकमान ने उप चुनावों के मद्देनजर मंत्रियों को आदेश दिया है कि बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं से संवाद किया जाए. इसकी रिपोर्ट भी हाईकमान को सौंपी जाएगी. आदेश मिलने के बाद नेताओं ने संवाद बढ़ाना शुरू कर दिया है.

शिमला
शिमला

शिमला: उप चुनावों के लिए भाजपा ने पूरी तरह से तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी हाईकमान की तरफ से मंत्रियों और विधायकों को अपने निर्वाचन क्षेत्र में डटने के आदेश जारी होने के बाद सभी अपने-अपने क्षेत्रों में तैनात हो गए हैं. हाईकमान की तरफ से विधायकों से लेकर मंत्रियों तक सभी को बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं से संवाद करने की सलाह दी गई है. इसकी रिपोर्ट भी हाईकमान को भेजनी होगी.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर उपचुनावों के लेकर खुद कमान संभाले हुए और पिछले करीब एक महीने से सभी चुनाव क्षेत्रों का दौरा कर चुके हैं. इसके अलावा जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज को प्रभारी बनाया गया है. सुरेश भारद्वाज लगातार जुब्बल कोटखाई के दौरे पर जा रहे हैं. इस बार स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम भी जुब्बल कोटखाई में मनाया गया. स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल और ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी को सह प्रभारी बनाया गया है. पूर्व पार्टी प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल को अर्की का जिम्मा दिया गया. राजीव बिंदल ने दिल्ली से लौटने के बाद से ही राजीव बिंदल अर्की और सोलन में डटे हुए हैं.

फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव का प्रभारी उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर को नियुक्त किया गया है. यहां वन मंत्री राकेश पठानिया सह प्रभारी और भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती समन्वयक नियुक्त किए गए हैं. तीनों नेता कई बार फतेहपुर का दौरा कर चुके हैं. अगर मंडी लोकसभा सीट की बात करें तो प्रभारी जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर को नियुक्त किया गया है. महेंद्र सिंह करीब 70 फीसदी संसदीय क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी लगातार मंडी संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं. यहां शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर सह प्रभारी और सुंदरनगर के भाजपा विधायक एवं पार्टी महामंत्री राकेश जम्वाल को समन्वयक बनाया गया है.

ये भी पढ़ें:राठौर ने खत्म की हिमाचल कांग्रेस की कलह ! ETV भारत को बताया चुनाव में कौन होगा CM का चेहरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.