ETV Bharat / city

किन्नौर महोत्सव की अंतिम संध्या में बॉलीवुड सितारों ने बांधा समां, हंसराज रघुवंशी के गीतों पर झूम उठे लोग

author img

By

Published : Nov 3, 2019, 9:04 AM IST

किन्नौर महोत्सव की अंतिम संध्या में बाबा हंसराज रघुवंशी ने अपने गानों से लोगों का मोह लिया. इसके अलावा कार्यक्रम में बॉलीवुड के स्नेहा टांकरी, गीता जैसे कई कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी.

Baba Hansraj Raj Raghuvanshi performs in Kinnaur Mahotsav

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर महोत्सव की अंतिम संध्या में शनिवार को बॉलीवुड स्टार नाइट में किन्नौरवासियों की स्पेशल मांग पर बाबा हंसराज रघुवंशी को बुलाया गया. इस कार्यक्रम में बाबा हंसराज रघुवंशी ने अपने गानों से लोगों का मोह लिया. इसके अलावा कार्यक्रम में बॉलीवुड के स्नेहा टांकरी, गीता जैसे कई कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी.

बता दें कि किन्नौर के दूरदराज क्षेत्रों से लोग केवल बाबा रघुवंशी के गानों को सुनने के लिए रामलीला मैदान में ठंड के मौसम में भी खड़े रहे. हंसराज रघुवंशी ने मेरा भोला है भंडारी, महादेवा शम्भू, किन्नौर कैलाश जैसे भजन व अन्य गीतों से अधिकारियों समेत हजारों की भीड़ का भी दिल जीता है. लोग महोत्सव में उनके गीतों पर नाच रहे थे.

वीडियो.

रघुवंशी ने स्टेज पर कहा कि उनके गीतों की शुरुआत किन्नौर कैलाश से शुरू हुई और पहली बार उन्हें इतने बड़े मंच पर किन्नौर महादेव के भूमि पर गाने का मौका मिला है जिसके वे ऋणी रहेंगे. बाबा हंस राज रघुवंशी ने बोला किन्नौर कैलाश बाबा ने किन्नौर बुलाया है. मैं जो भी हूं उनकी बदौलत हूं.

Intro:बाबा हंस राज रघु वंशी बोले किन्नर कैलाश बाबा ने किंन्नौर बुलाया,जो भी हूँ उनकी बदौलत हूँ,अपनी आवाज़ से किया सबको मोहित,शिव भगवान के भजनों से व अपनी आने वाली फिल्मी गीतों से बांधा समा,कहा सब किन्नर कैलाश महादेव की महिमा है।


जनजातीय जिला किन्नौर महोत्सव के अंतिम सन्ध्या में आज बॉलीवुड स्टार नाइट थी जिसमे बॉलीवुड के स्नेहा टांकरी,गीता,जैसे कई कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी लेकिन पहली बार किन्नौर महोत्सव में बॉलीवुड नाइट में एक हिमाचली गायक को स्पेशल किन्नौरवासियो की मांग पर बुलाया गया उनका नाम बाबा रघुवंशी के नाम से पूरे हिमाचल में प्रसिद्ध है जो अपने शिव भजनों के लिए यूट्यूब व अन्य सोशल मीडिया व अखबारों के पन्नो पर छाए रहे


Body:उन्होंने आज महोत्सव की अंतिम सन्ध्या में लोगो को अपने गीतों व भजनों से ऐसा मनोरंजन किया कि लोग उनके गीतों पर खूब नाचे।



Conclusion:बता दे कि आज किन्नौर के दूरदराज क्षेत्रो से लोग केवल हिमाचल के इस फनकार को सुनने के लिए रामलीला मैदान में ठंड के मौसम में भी खड़े रहे हंसराज रघुवंशी ने मेरा भोला है भंडारी,महादेवा शम्भू, किन्नर कैलाशा जैसे भजन व अन्य गीतों से अधिकारियों समेत हज़ारो की भीड़ का भी दिल जीता रघुवंशी ने अंत मे स्टेज से कहा कि उनके गीतों की शुरुआत किन्नर कैलाश महादेव के स्थान किन्नर कैलाश से शुरू हुई और पहली बार उन्हें इतने बड़े मंच पर किंन्नौर महादेव के भूमि पर गाने का मौका मिला है जिसके वे ऋणी रहेंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.