ETV Bharat / city

किन्नौर के यांगपा में तेज तूफान से गिरे सेब, बागवानों को 40 फीसदी तक का नुकसान

author img

By

Published : Sep 29, 2020, 12:38 PM IST

Apple falls due to strong storm in Yangpa of KinnaurApple falls due to strong storm in Yangpa of Kinnaur
किन्नौर के यांगपा में तेज तूफान आने से गिरे सेब

किन्नौर में बागवानों के आजीविका का साधन सेब ही है. वहीं, यांगपा के बागवान को कुदरत की मार झेलनी पड़ रही है. इस नुकसान के लिए किन्नौर विधायक जगत सिंह नेगी ने बागवानों के नुकसान के लिए निरीक्षण टीम को मौके पर जाकर नुकसान का जायजा लेने को कहा है.

किन्नौरः जिला के भाबा घाटी के यांगपा-2 गांव में तेज तूफान आने से सोमवार को यांगपा के बागवानों के बगीचों में 40 फीसदी सेब का नुकसान हुआ है. जिसका एक कारण समय पर लेबर न मिलने से बागवान अपने बगीचों से सेब नहीं निकाल पाये और कुदरत का कहर बागवानों को झेलनी पड़ी.

गौर रहे कि किन्नौर में बागवानों के आजीविका का साधन सेब ही है. वहीं, यांगपा के बागवान को कुदरत की मार झेलनी पड़ रही है. इस नुकसान के लिए किन्नौर विधायक जगत सिंह नेगी ने बागवानों के नुकसान के लिए निरीक्षण टीम को मौके पर जाकर नुकसान का जायजा लेने को कहा है.

Apple falls due to strong storm in Yangpa of Kinnaur
किन्नौर के यांगपा में तेज तूफान आने से गिरे सेब.

इसके अलावा उन्होंने सरकार से बागवानों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है. साथ ही विधायक किन्नौर ने प्रदेश सरकार से जिला के विभिन्न क्षेत्रों के साथ यांगपा गांव के सेब बागवानों के नुकसान पर उन्हें मुआवजा देने की अपील भी की है.

वीडियो रिपोर्ट.

बता दें कि जिला किन्नौर में एक तरफ सेब का सीजन शुरू हो गया है. वहीं, जिला के यांगपा व कुछेक क्षेत्रों में बीते रात तेज तूफान आने से 40 फीसदी सेब की फसल का नुकसान बागवानों को हुआ है.

ये भी पढ़ेंः शहीद प्रशांत ठाकुर के परिजनों से मिले मंत्री सुखराम चौधरी, हरसंभव मदद का दिलाया भरोसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.