ETV Bharat / city

मानसून सत्र: सर्वदलीय बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने की सहयोग की अपील

author img

By

Published : Aug 1, 2021, 3:58 PM IST

हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र 2 अगस्त से शुरू हो रहा है. विधानसभा का मानसून सत्र 13 अगस्त तक चलेगा. इस दौरान कई विषयों पर चर्चा होगी. सत्र शुरू होने से पहले रविवार को शिमला में विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने सभी से सत्र के दौरान सहयोग की अपील की है.

all-party-meeting-held-in-shimla-before-assembly-session
सर्वदलीय बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने की सहयोग की अपील

शिमला: हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र 2 अगस्त से शुरू होगा. इस दौरान कई पर विषयों चर्चा होगी. सत्र से पहले रविवार को सर्वदलीय बैठक हुई. विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता की. संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, मुख्य सचेतक बिक्रम जरयाल, माकपा विधायक राकेश सिंघा बैठक में मौजूद रहे.

विधानसभा अध्यक्ष ने बैठक में सभी दलों से सत्र के संचालन में रचनात्मक सहयोग, सदन के समय का सदुपयोग और जनहित से जुड़े मुद्दों को उठाने का आग्रह किया. साथ ही सदन की गरिमा को बनाए रखने और गतिरोध की स्थिति में सदन में संयम बनाए रखने का भी आग्रह किया.

विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि सदन में सभी को अपनी बात रखने का मौका दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए हैं. हिमाचल के लोग शांति पसंद करते हैं और इसलिए हम भी चाहते हैं कि सदन सुचारू रूप से चले. विधानसभा सत्र के दौरान पहली बार ड्रोन से नजर रखी जाएगी. मानसून सत्र के दौरान कुल 10 बैठकें आयोजित होंगी, जिसमें से दो गैर सरकारी दिवस भी होंगे.

वीडियो

विधानसभा में प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों की गणना भी की जाएगी. कोरोना काल के दौरान हो रहे विधानसभा सत्र के लिए निर्धारित नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा. सभी मुख्य द्वारों पर स्कैनिंग की व्यवस्था होगी और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था और लोगों की आवाजाही पर नजर रखी जाएगी.

विधानसभा के मानसून सत्र के लिए कुल 858 प्रश्न आए हैं, जिनमें से 618 अतारांकित और 235 तारांकित प्रश्न हैं. नियम 51 के तहत 4, नियम 134 के तहत सात प्रस्ताव आए हैं. कोरोना काल के दौरान पहली बार ऐसा होगा, जब लोग विधानसभा की कार्यवाही को देख सकेंगे. एक दिन में 40 पास जारी करने का प्रावधान किया गया है.

बता दें कि सीएम जयराम ठाकुर को एक ऑडियो मैसेज के जरिए 15 अगस्त को तिरंगा न फहराने देने की धमकी दी गई है. ऐसे में सरकार की ओर से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. सुरक्षा एजेंसियां भी पूरी तरह से सतर्क हो गई हैं. इस मामले की जांच सीआईडी ​​के साइबर सेल (Cyber Cell) को सौंप दी गई है.

साइबर सेल ने गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ FIR दर्ज की है. पन्नू खालिस्तानी समर्थक है और सिख फॉर जस्टिस नाम का आतंकी संगठन चलाता है. पन्नू का एक ऑडियो बीते दिन प्रदेश के कुछ पत्रकारों को भेजा गया था. ऑडियो में हिमाचल के सीएम जयराम को 15 अगस्त के मौके पर तिरंगा ना फहराने की धमकी दी गई थी.

ये भी पढ़ें: हंगामेदार रहेगा मानसून सत्र, मंहगाई बेरोजगारी और कोरोना पर सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.