ETV Bharat / city

देश की राजधानी दिल्ली में झमाझम बारिश, शिमला समेत हिमाचल में भी अलर्ट

author img

By

Published : May 20, 2021, 12:22 PM IST

दिल्ली में बारिश ने 45 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बीते 24 घंटे के अंतराल में दिल्ली में 119 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. वहीं हिमाचल में भी अलर्ट जारी किया गया गया है.

फोटो
फोटो

नई दिल्ली/शिमला: बीते दिन मई के महीने में तापमान का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद दिल्ली में बारिश ने 45 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बीते 24 घंटे के अंतराल में दिल्ली में 119 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. इससे पहले साल 1976 के मई में दिल्ली में 24 घंटे के अंतराल में 60 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई थी. ये बारिश मई महीने में होने वाली कुल बारिश के मामले में भी बहुत ज़्यादा है. इससे पहले साल 2014 में मई महीने में कुल बारिश 100.2 मिलीमीटर हुई थी. वहीं 2008 के मई महीने में अब तक की सबसे अधिक 165 मिलीमीटर बारिश हुई थी.

वीडियो

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार देर रात से शुरू हुई दिल्ली के कई इलाकों में बारिश गुरुवार सुबह तक जारी है. कई जगहों पर यह कम तो कई जगहों पर यह थोड़ी ज्यादा है. गौर करने वाली बात है कि बुधवार को दिल्ली के अधिकतर इलाकों में बारिश दर्ज की गई है. मौसम के जानकारों ने बताया कि राजधानी दिल्ली में हो रही बारिश के पीछे कोई एक सिस्टम नहीं बल्कि दो कारण हैं. इसमें तौकते तूफान और वेस्टर्न डिस्टरबेंस शामिल हैं. इन्हीं दोनों सिस्टम के चलते राजधानी दिल्ली के अधिकतम तापमान में भी रिकॉर्ड गिरावट होने के बाद यह 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

हिमाचल में मौसम ने ली करवट

वहीं, हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद शिमला सोलन सिरमौर किन्नौर सहित कई हिस्सों में बारिश हो रही है. गुरुवार को प्रदेश के मैदानी और मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर में तूफान की चेतावनी दी गई है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में 'यास' चक्रवाती तूफान का कोई असर नहीं: मौसम निदेशक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.