ETV Bharat / city

हिमाचल में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी, अगले 4 दिन तक खराब रहेगा मौसम

author img

By

Published : Jan 7, 2022, 8:48 AM IST

Updated : Jan 7, 2022, 10:42 AM IST

snowfall in himachal
हिमाचल में बर्फबारी

प्रदेश में फिलहाल बर्फबारी से राहत मिलने (snowfall in shimla) वाली नहीं है. 10 जनवरी तक मौसम खराब रहने की आशंका मौसम विभाग ने जताई है. बारिश और बर्फबारी के चलते लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गई है. कई इलाकों में यातायात और बिजली सप्लाई ठप (power supply stopped in hp) हो गई है. प्रदेश में हुई बर्फबारी (Roads closed in Himachal) से पांच एनएच सहित 361 सड़कें बंद हो गई हैं.

शिमला: हिमाचल प्रदेश (himachal weather update) में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. प्रदेश में फिलहाल बर्फबारी से राहत मिलने (snowfall in shimla) वाली नहीं है. 10 जनवरी तक मौसम खराब रहने की आशंका मौसम विभाग ने जताई है. 8 और 9 जनवरी को भारी हिमपात को लेकर अलर्ट (alert for snowfall in himachal) भी जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल में 7,8 और 9 जनवरी तक अधिकतर स्थानों पर बारिश के आसार हैं.

शिमला, किन्नौर, लाहौल स्पीति, कुल्लू चंबा में बीते दो दिनों से बर्फबारी हो रही है. बारिश और बर्फबारी के चलते लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गई है. कई इलाकों में यातायात और बिजली सप्लाई ठप (power supply stopped in hp) हो गई है. प्रदेश में हुई बर्फबारी (Roads closed in Himachal) से पांच एनएच सहित 361 सड़कें बंद हो गई हैं. जिसमें शिमला जोन (Road closed in Shimla) में सबसे ज्यादा 151 सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं. इसके अलावा कई क्षेत्रों में बिजली भी गुल हो गई है. प्रदेश में 440 बिजली के ट्रांसफार्मर बंद हो गए हैं.

प्रदेश में 361 सड़कों पर थमे वाहनों के पहिए: प्रदेश में हो रही बर्फबारी से सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप (vehicular movement stopped in himachal) हो गई. प्रदेश में वीरवार को 361 सड़कें बंद हो गई थी. शिमला जोन में 151 सड़कें (road closed in shimla zone) बंद हुई हैं. जिसमें शिमला में 25, रामपुर 54, रोहडू में 71 सड़के बंद थी. इसके अलावा मंडी जोन में 83 सड़कें जिसमें कुल्लू में 48 मंडी में 28 सड़कें बंद रही.

कांगड़ा जोन में 122 सड़कें, जिसमें डलहौजी में ही 122 सड़कें बंद रही. वहीं, किन्नौर और लाहौल स्पीति की अधिकतर सड़कें बंद रही. लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों को खोलने के लिए मशीनरी लगाई गई. विभाग की ओर से 329 मशीनरियां तैनात की गई थी और देर शाम तक प्रदेश में 166 सड़कें यातायात के लिए खोल दी गई. वहीं, बर्फबारी से एक दिन में ही 2804.55 लाख का नुकसान हुआ है.

शिमला, मनाली, चंबा में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब: प्रदेश में हो रही बर्फबारी के चलते काफी तादात में पर्यटक शिमला, मनाली, चंबा पहुंचना शुरू हो गया है. वीरवार को शिमला के कुफरी में दिन भर पर्यटक बर्फबारी से अठखेलियां करते नजर आए. पर्यटक लंबे समय से बर्फबारी का इंतजार कर रहे थे. वहीं, बर्फबारी होने के बाद पर्यटकों ने शिमला, मनाली का रुख करना शुरू कर दिया है. जिससे पर्यटन कारोबारी भी काफी खुश नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में आफत की बर्फबारी, 361 सड़कें बंद, करोड़ों का नुकसान

Last Updated :Jan 7, 2022, 10:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.