ETV Bharat / city

शातिरों ने BJP विधायक की बेटी के खाते से उड़ा लिए 22 हजार रुपये, मामला दर्ज

author img

By

Published : Oct 15, 2020, 7:48 PM IST

बीजेपी विधायक की बेटी को ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाया गया. विधायक की बेटी ने सदर थाना शिमला में पुलिस को शिकायत दी है कि उन्होंने किसी को भी बैंक खाते और एटीएम से संबंधित कोई जानकारी नहीं दी है. फिर भी खाते से 22 हजार रुपये की निकासी हुई है.

BJP MLA daughter bank account
बीजेपी विधायक की बेटी

शिमला: प्रदेश में ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. प्रदेश में एक के बाद एक लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है. ऑनलाइन ठगी करने वाले शातिरों को पुलिस नहीं पकड़ पा रहे हैं जिसके चलते लोगों से लाखों पैसे ठगे जा रहे है. जहां पहले कई लोगों को ठगी का शिकार बनाया गया है.

वहीं, बीजेपी विधायक की बेटी को ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाया गया. विधायक की बेटी ने सदर थाना शिमला में पुलिस को शिकायत दी है कि उन्होंने किसी को भी बैंक खाते व एटीएम से संबंधित कोई जानकारी नहीं दी है. फिर भी खाते से 22 हजार रुपये की निकासी हुई है. बताया जा रहा है कि शातिरों ने एटीएम कार्ड का क्लोन बना लिया और फिर हरियाणा के हिसार से पैसों की निकासी की है.

विधायक की बेटी शिमला के मेट्रोपोल स्थित एमएलए हॉस्टल में रह रही है. विधायक की बेटी का पंजाब नेशनल बैंक की बैजनाथ शाखा में खाता है. विधायक की बेटी ने बैंक शाखा में पता करवाया तो एटीएम के जरिए पैसे निकालने का खुलासा हुआ.

पीड़िता ने शिकायत में कहा है कि एटीएम का क्लोन बनाकर पैसे निकाले गए हैं. बैंक प्रबंधन ने हरियाणा के हिसार से निकासी की बात बताई है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है.

एसपी शिमला मोहित चावला ने मामले की पुष्टि कर बताया कि यह मामला पुलिस के ध्यान में आया है. पुलिस ने सदर थाना के तहत पीड़िता की शिकायत पर आईपीसी की धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है. मामले को लेकर जांच शुरू कर दी गई है.जल्द ही शातिर का पता लगाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.