ETV Bharat / city

पर्यटकों को लुभाने के लिए पर्यटन निगम का खास पैकेज, होटलों में कमरों की बुकिंग पर 20 फीसदी छूट

author img

By

Published : Oct 12, 2021, 8:06 PM IST

हिमाचल आने वाले पर्यटकों को निगम के होटलों में कमरों की बुकिंग पर 20 फीसदी छूट देने का फैसला लिया गया है. शिमला, मनाली, धर्मशाला, डलहौजी, कसौली, चंबा सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में स्थित निगम के होटलों में छूट की सुविधा मिलेगी. कमरों की बुकिंग करवाने के लिए सैलानियों को पर्यटन निगम की वेबसाइट पर सभी होटलों की रेट लिस्ट के साथ जानकारी मिलेगी.

Tourism Department Himachal Pradesh
फोटो.

शिमला: हिमाचल आने वाले पर्यटकों को लुभाने के लिए पर्यटन विभाग ने विशेष पैकेज जारी किया है. निगम के होटलों में कमरों की बुकिंग पर 20 फीसदी छूट देने का फैसला लिया है. 15 नवंबर तक किसी भी पर्यटन निगम के होटल में बुकिंग करवाने पर ये छूट मिलेगी.

शिमला, मनाली, धर्मशाला, डलहौजी, कसौली, चंबा सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में स्थित निगम के होटलों में छूट की सुविधा मिलेगी. कमरों की बुकिंग करवाने के लिए सैलानियों को पर्यटन निगम की वेबसाइट पर सभी होटलों की रेट लिस्ट के साथ जानकारी मिलेगी. निगम ने इस बाबत वेबसाइट को अपडेट कर दिया है. खाने-पीने के सामान पर छूट नहीं मिलेगी. चुनाव आयोग से मंजूरी लेने के बाद निगम ने सैलानियों को छूट देने के लिए विशेष पैकेज शुरू किया है.

कोरोना संकट के चलते बीते वर्ष हिमाचल में प्रभावित हुए होटल कारोबार को पटरी पर लाने के लिए निगम ने अपने होटलों में बुकिंग पर छूट देने का फैसला लिया है. पर्यटन निगम के निदेशक अमित कश्यप ने कहा कि हिमाचल आने वाले पर्यटकों के लिए पर्यटन निगम के होटलों में विशेष पैकेज जारी किया गया है. इसके तहत कमरों की बुकिंग पर 20 फीसदी छूट दी जाएगी ये छूट 15 नंवबर तक जारी रहेगी.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में हर साल लाखों देसी-विदेशी सैलानी यहां की प्राकृतिक खूबसूरती को निहारने के लिए पहुंचते हैं. शुद्ध आबोहवा और प्राकृतिक नजारों से भरपूर हिमाचल की वादियां पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं. प्रदेश में घूमने के लिए कई बेहतरीन स्थान हैं. साहसिक गतिविधियों के शौकीनों के लिए भी यहां अच्छे स्थल हैं. यहां पर रिवर राफ्टिंग, ट्रैकिंग, वॉटर स्पोर्ट्स और पैराग्लाइडिंग आदि का आनंद ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें- धान की खरीद समय पर न होने से भड़के किसान: SDM परिसर में खड़े किए ट्रैक्टर, आग लगाने की कही बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.