ETV Bharat / city

हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 17 पुलिस अधिकारियों के तबादले

author img

By

Published : Aug 28, 2019, 8:13 AM IST

जयराम सरकार

हिमाचल प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. जयराम सरकार ने पुलिस विभाग में फेरबदल करते हुए 17 डीएसपी बदल दिए हैं और साथ ही 10 पदोन्नत डीएसपी को भी तैनाती दी है.

शिमला: जयराम सरकार ने हिमाचल प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. सरकार ने पुलिस विभाग में फेरबदल करते हुए 17 डीएसपी बदल दिए हैं और साथ ही 10 पदोन्नत डीएसपी को भी तैनाती दी है. इसके अलावा एक के तबादला आदेश रद्द किए गए हैं तो प्रोबेशन पीरियड पूरा करने पर एक अन्य को तैनाती दी है.

इस बारे में मंगलवार शाम प्रदेश सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना के अनुसार एडिशनल एसपी ह्यूमन राइट कमिशन शिमला भूपेंद्र सिंह नेगी को एडिशनल एसपी एचआरसी शिमला लगाया है. उनके पास एएसपी लोकायुक्त शिमला का अतिरिक्त कार्यभार रहेगा. डीएसपी पांचवीं बटालियन बस्सी बिलासपुर सुनील दत्त अब डीएसपी रोहड़ू होंगे.

डीएसपी एलआर सीआईडी शिमला रमेश कुमार शर्मा को डीएसपी एलआर सोलन लगाया है. डीएसपी एचपी आईपीएस डरोह धर्म चंद को डीएसपी दूसरी बटालियन सकोह भेजा गया है. डीएसपी सुंदरनगर तरणजीत सिंह को डीएसपी विजिलेंस धर्मशाला लगाया है.

ये भी पढ़ें: सबसे लंबे समय तक चेस खेलने का रिकॉर्ड अब भारत के नाम, हिमाचल के इन दो खिलाड़ियों ने बनाया विश्व कीर्तिमान

डीएसपी विजिलेंस हमीरपुर ब्रह्म दास भाटिया अब डीएसपी पीएसओ बीबीएमबी तलवाड़ा होंगे. डीएसपी चौपाल संतोष कुमार शर्मा को डीएसपी विजिलेंस में तैनाती दी है. डीएसपी देहरा लालमन अब डीएसपी विजिलेंस हमीरपुर होंगे. डीएसपी कम पीएसओ बीबीएमबी तलवाड़ा जितेंद्र कुमार को डीएसपी पांचवीं बटालियन जंगलबैरी में तैनाती दी है.

डीएसपी कांगड़ा विनोद कुमार अब डीएसपी पहली बटालियन बनगढ़ हमीरपुर होंगे. डीएसपी विजिलेंस सिरमौर नाहन प्रतिभा चौहान को डीएसपी छठी बटालियन कोलर सिरमौर लगाया है. डीएसपी एलआर सोलन अनिल कुमार अब डीएसपी तीसरी बटालियन पडोह मंडी होंगे. वहीं, प्रोबेशन अवधि पूरा कर चुके डीएसपी अनिल कुमार को डीएसपी हरोली में तैनाती दी गई है.

ये भी पढ़ें: जहां मिली बापू को नई पहचान, वहीं मिली थी सबसे बड़ी राजनीतिक हार

डीएसपी सीआईडी क्राइम शिमला राजू को डीएसपी एलआर पुलिस हेडक्वार्टर शिमला लगाया गया है. डीएसपी चौथी बटालियन जंगलबैरी ओंकार सिंह अब डीएसपी ज्वाली होंगे. डीएसपी विजिलेंस धर्मशाला रणधीर सिंह को डीएसपी देहरा लगाया गया है.

डीएसपी हरोली धनराज अब डीएसपी दूसरी बटालियन सकोह होंगे. डीएसपी विजिलेंस बिलासपुर संजय कुमार को डीएसपी तीसरी बटालियन पंडोह लगाया गया है. डीएसपी रोहड़ू के लिए अंडर ट्रांसफर चल रहे बहादुर सिंह के तबादला आदेश रद्द कर दिए हैं.

इन पदोन्नत पुलिस अधिकारियों को मिली तैनाती

सरकार ने हेमराज को डीएसपी छठी बटालियन कोलर सिरमौर, जगदीश चंद को डीएसपी दूसरी बटालियन सकोह, गुरबचन सिंह को डीएसपी सुंदरनगर और राम देव को स्टाफ ऑफिसर आईजीपी मंडी, संजीव कुमार-पांच को चौथी बटालियन जंगलबैरी में तैनाती दी है.

वरुण पटियाल को डीएसपी चौपाल, बिन्नी मन्हास को डीएसपी बंजार, मुकेश कुमार को डीएसपी सीआईडी क्राइम शिमला, कैलाश चंद को डीएसपी पुलिस हेडक्वार्टर शिमला में तैनाती देने के बाद विजिलेंस में लगाया है. वहीं, सुनील कुमार डीएसपी कांगड़ा होंगे.

ये भी पढ़ें: ज्यादा से ज्यादा लोगों को देना है रोजगार, तो गांधी का रास्ता है बेहतर विकल्प

Intro:
हिमाचल में 17 पुलिस अधिकारियों के तबादले 10 पदोन्नत डीएसपी को तैनाती
शिमला।

सरकार ने पुलिस विभाग में फेरबदल करते हुए 17 डीएसपी बदल दिए हैं। साथ ही 10 पदोन्नत डीएसपी को भी तैनाती दी है। इसके अलावा एक के तबादला आदेश रद्द किए गए हैं तो प्रोबेशनर पीरियड पूरा करने पर एक अन्य को तैनाती दी है। इस बारे में मंगलवार शाम प्रदेश सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के अनुसार एडिशनल एसपी हयूमन राइट कमिशन शिमला भूपेंद्र सिंह नेगी को एडिशनल एसपी एचआरसी शिमला लगाया है। उनके पास एएसपी लोकायुक्त शिमला का अतिरिक्त कार्यभार रहेगा। डीएसपी पांचवीं बटालियन बस्सी बिलासपुर सुनील दत्त अब डीएसपी रोहड़ू होंगे।

डीएसपी एलआर सीआईडी शिमला रमेश कुमार शर्मा को डीएसपी एलआर सोलन लगाया है। डीएसपी एचपी आईपीएस डरोह धर्म चंद को डीएसपी दूसरी बटालियन सकोह भेजा गया है। डीएसपी सुंदरनगर तरणजीत सिंह को डीएसपी विजिलेंस धर्मशाला लगाया है। डीएसपी विजिलेंस हमीरपुर ब्रह्म दास भाटिया अब डीएसपी पीएसओ बीबीएमबी तलवाड़ा होंगे। डीएसपी चौपाल संतोष कुमार शर्मा को डीएसपी विजिलेंस में तैनाती दी है। डीएसपी देहरा लालमन अब डीएसपी विजिलेंस हमीरपुर होंगे। डीएसपी कम पीएसओ बीबीएमबी तलवाड़ा जितेंद्र कुमार को डीएसपी पांचवीं बटालियन जंगलबैरी में तैनाती दी है। डीएसपी कांगड़ा विनोद कुमार अब डीएसपी पहली बटालियन बनगढ़ हमीरपुर होंगे। डीएसपी विजिलेंस सिरमौर एट नाहन प्रतिभा चौहान को डीएसपी छठी बटालियन कोलर सिरमौर लगाया है। डीएसपी एलआर सोलन अनिल कुमार अब डीएसपी तीसरी बटालियन पडोह मंडी होंगे। प्रोबेशनर अवधि पूरी कर चुके डीएसपी अनिल कुमार को डीएसपी हरोली में तैनाती दी है।
Body:
डीएसपी सीआईडी क्राइम शिमला राजू को डीएसपी एलआर पुलिस हेडक्वार्टर शिमला लगाया है। डीएसपी चौथी बटालियन जंगलबैरी ओंकार सिंह अब डीएसपी जवाली होंगे। डीएसपी विजिलेंस धर्मशाला रणधीर सिंह को डीएसपी देहरा लगाया गया है। डीएसपी हरोली धनराज अब डीएसपी दूसरी बटालियन सकोह होंगे। डीएसपी विजिलेंस बिलासपुर संजय कुमार को डीएसपी तीसरी बटालियन पंडोह लगाया गया है। डीएसपी रोहड़ू के लिए अंडर ट्रांसफर चल रहे बहादुर सिंह के तबादला आदेश रद्द कर दिए हैं।
Conclusion:
इन पदोन्नत पुलिस अधिकारियों को मिली तैनाती

सरकार ने हेमराज को डीएसपी छठी बटालियन कोलर सिरमौर, जगदीश चंद को डीएसपी दूसरी बटालियन सकोह, गुरबचन सिंह को डीएसपी सुंदरनगर और राम देव को स्टाफ ऑफिसर आईजीपी मंडी में तैनाती दी है। संजीव कुमार-पांच को चौथी बटालियन जंगलबैरी, वरुण पटियाल को डीएसपी चौपाल, बिन्नी मन्हास को डीएसपी बंजार, मुकेश कुमार को डीएसपी सीआईडी क्राइम शिमला, कैलाश चंद को डीएसपी पुलिस हेडक्वार्टर शिमला में तैनाती देने के बाद विजिलेंस में लगाया है। वहीं, सुनील कुमार डीएसपी कांगड़ा होंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.