ETV Bharat / city

नाहन में 2 भाइयों की जहरीला पदार्थ निगलने से मौत, शहर में सनसनी

author img

By

Published : Jun 26, 2020, 6:12 PM IST

Updated : Jun 26, 2020, 7:27 PM IST

Two brothers swallowed poison
Two brothers swallowed poison

नाहन के वाल्मीकि नगर में दो भाइयों की किसी जहरीले पदार्थ के सेवन के बाद मौत हो गई है. दोनों भाइयों ने क्यों जहर निगला इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है. आशंका जाहिर की जा रही है कि दोनों ने कोई कैमिकल निगला है.

नाहन: जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन के वाल्मीकि नगर में दो भाइयों की जहरीले पदार्थ के सेवन के बाद मौत हो गई है. घटना के बाद शहर में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच तेज कर दी है.

जानकारी के अनुसार 54 वर्षीय विजय कुमार व 50 वर्षीय मनोज कुमार ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. अचेत हालत में दोनों को डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन पहुंचाया गया, जहां दोनों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.

वीडियो.

दोनों भाईयों ने क्यों जहर निगला, इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है. आशंका जाहिर की जा रही है कि दोनों ने कोई अज्ञात कैमिकल द्रव्य का इस्तेमाल किया. इसके बाद दोनों की तबीयत बिगड़ गई और दोनों की अस्पताल में मौत हो गई. पुलिस ने मौके से जहर निगलने वाले ग्लास की बरामदगी भी की है.

उधर, मेडिकल कॉलेज नाहन के मेडिकल अधीक्षक डॉ. अजय शर्मा ने बताया कि दोपहर करीब साढ़े 3 बजे के आसपास दो व्यक्तियों को अस्पताल में लाया गया था.

इनमें से एक व्यक्ति की हालत गंभीर थी, जबकि एक ने रास्ते में दम तोड़ दिया था. दोनों व्यक्तियों की मौत हो गई है. शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं. पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा.

वहीं, पुलिस के अनुसार मामले की गहनता से जांच की जा रही है. पूछे जाने पर एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों भाइयों की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है. शवों के पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें- कोविड-19: अपने विधानसभा क्षेत्र की पंचायतों में थर्मल स्कैनिंग मशीन बांटेंगे विधायक रामलाल

ये भी पढ़ें- घलोल गांव में व्यक्ति की दबंगई, सार्वजनिक रास्ते पर की बाढ़बंदी

Last Updated :Jun 26, 2020, 7:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.