ETV Bharat / state

घलोल गांव में व्यक्ति की दबंगई, सार्वजनिक रास्ते पर की बाढ़बंदी

author img

By

Published : Jun 26, 2020, 2:25 PM IST

हमीरपुर के घलोल गांव में एक व्यक्ति की मनमानी का खामियाजा पूरे गांव को भुगतना पड़ा रहा है. घलोल गांव में व्यक्ति ने बीते एक हफ्ते से पूरे ग्रामीणों का रास्ता रोक कर रखा है. जिससे स्थानीय ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

One person captured the public road in Ghalol village
घलोल गांव के ग्रामीण

हमीरपुर: जिला के धनेटा क्षेत्र गांव घलोल के ग्रामीण रास्ते की समस्या को लेकर शुक्रवार को डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा से मिले. ग्रामीणों का कहना है कि घलोल गांव में व्यक्ति ने बीते एक हफ्ते से पूरे ग्रामीणों का रास्ता रोक कर रखा है. ग्रामीणों ने डीसी हमीरपुर हरकेश मीणा को ज्ञापन सौंपकर रास्ता खुलवाने के मांग की है.

ग्रामीणों का कहना है कि वह इस मामले को लेकर एसडीएम नादौन से भी मिले हैं, लेकिन एसडीएम ने भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. ग्रामीणों का कहना है जो रास्ता रोका गया है वह पुश्तैनीक का रास्ता है. उन्होंने कहा कि वह पिछले 50 सालों से उसी रास्ते से अपने खेतों के लिए जाते हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

स्थानीय ग्रामीण आशा देवी और जितेंद्र कुमार ने बताया कि उन्ही के गांव के एक व्यक्ति ने एक हफ्ते से उनका रास्ता बंद कर रखा है. जिससे उनको अपने खेतों में जाने के लिए असुविधा हो रही है. ग्रामीणों का कहना है कि रास्ते के बारे में पंचायत प्रधान को भी शिकायत दी गई थी, लेकिन प्रधान के कहने पर भी उक्त व्यक्ति ने रास्ते से बाढ़बंदी नहीं हटाई.

ग्रामीणों का कहना है कि अगर प्रशासन उनकी समस्या को जल्दी हल नहीं करता है तो वह उनके खिलाफ धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे. जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.