CM JAIRAM बोले- अपनी परिधि में रहें अधिकारी, पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें 9 PM

author img

By

Published : Sep 11, 2022, 9:03 PM IST

NEWS OF HIMACHAL PRADESH

हिमाचल में चुनाव ज्यादा दूर नहीं रहे हैं. ऐसे में भाजपा और कांग्रेस के साथ-साथ आम आदमी पार्टी भी जनता को लुभाने का कोई मौका नहीं छोड़ रही. आज के समय में सोशल मीडिया एक ऐसा साधन है जिसके माध्यम से जनता को जागरूक करना या जनता के साथ संपर्क साधना बहुत आसान है. ऐसे में सभी पार्टियां फेसबुक और इंस्टाग्राम के जरिए जनता के साथ जुड़ी हैं. वहीं, अब हिमाचल कांग्रेस के फॉलोवर्स काफी तेज गति से बढ़ रहे हैं. इस वक्त कांग्रेस पार्टी (Himachal Pradesh Congress on social media) भाजपा को पीछे छोड़ सोशल मीडिया पर अपने फॉलोवर्स बढ़ाने में कामयाब हो रही है. पढ़ें बड़ी खबरें..

सोशल मीडिया पर बढ़े हिमाचल कांग्रेस के फॉलोवर्स, भाजपा को छोड़ा पीछे

हिमाचल में चुनाव ज्यादा दूर नहीं रहे हैं. ऐसे में भाजपा और कांग्रेस के साथ-साथ आम आदमी पार्टी भी जनता को लुभाने का कोई मौका नहीं छोड़ रही. आज के समय में सोशल मीडिया एक ऐसा साधन है जिसके माध्यम से जनता को जागरूक करना या जनता के साथ संपर्क साधना बहुत आसान है. ऐसे में सभी पार्टियां फेसबुक और इंस्टाग्राम के जरिए जनता के साथ जुड़ी हैं. वहीं, अब हिमाचल कांग्रेस के फॉलोवर्स काफी तेज गति से बढ़ रहे हैं. इस वक्त कांग्रेस पार्टी (Himachal Pradesh Congress on social media) भाजपा को पीछे छोड़ सोशल मीडिया पर अपने फॉलोवर्स बढ़ाने में कामयाब हो रही है.

'अपनी परिधि में रहें अधिकारी, मुख्य सचिव को बनाना मुख्यमंत्री का अधिकार'

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सुलह विधानसभा क्षेत्र के दैहण में (CM Jairam Thakur at Sulah) विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने आईएएस निशा सिंह के मामले में भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. आखिर क्या बोले सीएम जयराम जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर..

जयराम सरकार के खिलाफ जल्द आएगा कांग्रेस का आरोप पत्र: कौल सिंह

Kaul Singh Thakur on Jairam Government: अब जल्द ही हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश की मौजूदा सरकार के खिलाफ एक आरोप पत्र लाने वाली है. जिसमें भाजपा के कार्यकाल में हिमाचल प्रदेश में हुए काले कारनामों की जानकारी होगी और इसे चुनावों के दौर में जनता के समक्ष रखा जाएगा. यह बात रविवार को हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने उनके गृह विधानसभा क्षेत्र द्रंग में आयोजित कांग्रेस जन संवाद मंच के कार्यक्रम के उपरांत मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कही.

रेस्क्यू टीम ने खिमलोगा दर्रे से निकाला ट्रेकर का शव, हाल ही में हुई थी मौत

किन्नौर जिले के छितकुल के पास खिमलोगा दर्रे में रॉक क्लाइंबिंग करते हुए हाथ से रस्सी फिसलने के कारण मौत का शिकार हुए ट्रेकर के शव को लगभग दस दिन बाद डोगरा स्काउट्स (Trekker dead body in Khimloga Pass) और आईटीबीपी की रेस्क्यू टीम ने बरामद कर लिया है.

विक्रमादित्य सिंह करसोग से शुरू करेंगे युवा रोजगार यात्रा, युवाओं को सरकार की नीतियों से करवाएंगे अवगत

कांग्रेस के युवा विधायक विक्रमादित्य सिंह के नेतृत्व में 12 सितंबर को मंडी से रोजगार संघर्ष यात्रा (Rojgar Sangharsh Yatra In Mandi) शुरू की जाएगी. इस दौरान वे प्रदेश के युवाओं को सरकार की जनविरोधी नीतियों और फैसलों से अवगत करवाएंगे.

Luhnu Cricket Stadium: बिलासपुर के लुहणू क्रिकेट स्टेडियम में बनेगा अंतरराष्ट्रीय पवेलियन

लुहणू क्रिकेट स्टेडियम के जीर्णोद्धार को लेकर (Luhnu Cricket Stadium in Bilaspur) एचपीसीए की टीम ने दौरा किया. बता दें कि लुहणू क्रिकेट स्टेडियम में पवेलियन बनेगा. वहीं, अन्य कार्य भी होंगे. लुहणू मैदान में स्थित नेट के साथ वाली जमीन पर ही पवेलियन का निर्माण होगा.

एसएमसी शिक्षकों ने सांकेतिक भूख हड़ताल कर सरकार को दी बड़े आंदोलन की चेतावनी

हिमाचल एसएमसी शिक्षक संघ (Himachal SMC Teachers Association) की 25 घंटे की सांकेतिक भूख हड़ताल समाप्त हो गई (Himachal SMC Teachers Association hunger strike ends) है. संघ ने प्रदेश सरकार को जल्द उनके लिए स्थाई पॉलिसी बनाने की मांग की है. मांग पूरी न करने पर प्रदेशभर में बड़े आंदोलन करने की चेतावनी भी दी.

मलाणा में लापता 4 ट्रेकरों के सुरक्षित होने की पुष्टि, तलाश के लिए हेलीकॉप्टर से की गई रेकी

मलाणा की पहाड़ियों पर लापता हुए पश्चिम बंगाल के चारों पर्यटक सुरक्षित (4 trekkers traced in Malana) पाए गए हैं. लापता पर्यटकों की तलाश के लिए हेलीकॉप्टर से इलाके की रेकी की गई जिसमें पाया गया कि सभी पर्यटक स्वस्थ हैं. ऐसे में अब जल्द ही वहां फंसे सभी पर्यटकों को सुरक्षित निकाल लिया जाएगा.

ऊना में सीएम जयराम ने OPS के मुद्दे पर घेरा विपक्ष, बोले: कर्मचारियों की भावनाओं से खेल रही कांग्रेस

CM Jairam in Una: ऊना में सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस द्वारा ओपीएस का वादा करने पर जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस आज ओपीएस लागू करने के वादे कर रही है, लेकिन तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने ही पेंशन बंद करने को लेकर सबसे पहले एमओयू साइन किया था. वहीं, उन्होंने कांग्रेस पर कर्मचारियों की भावनाओं से खेलने का आरोप भी जड़ा.

20 राज्यों का सफर तय कर शिमला पहुंचे अधिराज बरुआ, दिया ये संदेश

झारखंड के जमशेदपुर से 1 अक्टूबर 2021 को निकले 27 वर्षीय अधिराज बरुआ रविवार को हिमाचल की राजधानी शिमला पहुंचे (Adhiraj Barua reached Shimla). इस दौरान उन्होंने सभी शिमला वासियों को राष्ट्रीय एकता और विश्व शांति और पर्यावरण का संदेश दिया.

ये भी पढ़ें: आश्रय शर्मा ने कांग्रेस युवा रोजगार यात्रा सदस्य के पद से दिया इस्तीफा, जानिए वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.