ETV Bharat / city

CM जयराम ने कहा- देश में उखड़ गया कांग्रेस का तंबू, पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें 9 PM

author img

By

Published : Sep 8, 2022, 9:00 PM IST

Top ten news himachal pradesh
हिमाचल की बड़ी खबरें

मंडी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ कौल सिंह ठाकुर ने जयराम सरकार पर जमकर हमला (kaul singh thakur attacks on jairam government) बोला है. कौल सिंह ने कहा कि जयराम ठाकुर कुछ भी कहें हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनेगी. हिमाचल में कांग्रेस पार्टी की गारंटी पर तंज (CM Jairam Attacks on Congress) कसते हुए सीएम ने कहा कि, जिसकी अपनी ही गारंटी नहीं है वह जनता को गारंटी दे रही है. पढ़ें, रात 9 बजे तक की हिमाचल की बड़ी खबरें...

CM जयराम का विपक्ष पर तंज: देश में उखड़ गया कांग्रेस का तंबू, फिर भी जनता को दे रही गारंटी

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 ( Himachal Assembly Elections 2022) से पहले प्रदेश में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. मंडी के धर्मपुर में प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष कार्यक्रम में शिरकत करते हुए सीएम जयराम ने कांग्रस पर जमकर तंज कसा है. हिमाचल में कांग्रेस पार्टी की गारंटी पर तंज (CM Jairam Attacks on Congress) कसते हुए सीएम ने कहा कि, जिसकी अपनी ही गारंटी नहीं है वह जनता को गारंटी दे रही है. इसके अलावा सीएम ने कहा कि देश भऱ में कांग्रेस का तंबू उखड़ गया है.

जयराम ठाकुर कुछ भी कहें हिमाचल में बनेगी कांग्रेस की सरकार, भाजपा का जाना तय: कौल सिंह

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 ( Himachal Assembly Elections 2022) में अभी भले ही वक्त है, लेकिन जीत में किसी तरह की कोई कमी न रह जाए इसके लिए कांग्रेस प्रदेश की वर्तमान सरकार को घेरने का कोई भी मौका नहीं गंवाना चाहती है. इसी कड़ी में गुरुवार को मंडी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ कौल सिंह ठाकुर ने जयराम सरकार पर जमकर हमला (kaul singh thakur attacks on jairam government) बोला है. कौल सिंह ने कहा कि जयराम ठाकुर कुछ भी कहें हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनेगी. इसके साथ ही उन्होंने डबल इंजन की सरकार को फेल करार दिया है.

कांग्रेस ने हर वर्ग को दी है गारंटी, सरकार बनते ही पूरे होंगे वादे: विप्लव ठाकुर

कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री विप्लव ठाकुर ने पत्रकारवार्ता कर भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस ने जो दस गारंटियां दी है उसे सत्ता में आते ही प्राथमिकता के आधार पर पूरा (Viplove Thakur on Himachal Congress 10 Guarantees) किया जाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा ने कोई भी वादा पूरा नहीं किया लेकिन कांग्रेस ऐसा नहीं करेगी और जो भी वादे और गारंटी कांग्रेस ने जनता को दी है उसे हर हालत में पूरा किया जाएगा.

हिमाचल में नहीं चलेगा गोबर मॉडल, पहले छत्तीसगढ़ में गारंटी लागू करें बघेल: त्रिलोक जम्वाल

सीएम जयराम ठाकुर के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल (CM Jairam Political Advisor Trilok Jamwal) ने कांग्रेस को चेताया कि वो छत्तीसगढ़ का गोबर मॉडल हिमाचल पर थोपने की कोशिश ना करें. जिस 300 यूनिट बिजली की गारंटी वो हिमाचल में देना चाह रहे हैं. उसे पहले राजस्थान और छत्तीसगढ़ में लागू करें. त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि राजस्थान में बिजली का भारी संकट (power crisis in rajasthan) है. वहां निरंतर पावर काट लगते जबकि हिमाचल प्रदेश में पूरे 24 घण्टे बिजली रहती है. कांग्रेस नेताओं को चाहिए कि वे ऐसी गारंटी पहले राजस्थान और छत्तीषगढ़ में लागू करे.

सहकारिता मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन में बोले सुरेश भारद्वाज, हिमाचल ने देश को पढ़ाया सहकारिता का पाठ

हिमाचल के सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज (himachal cooperative minister suresh bhardwaj) ने कहा कि देश को सहकारिता का पाठ पढ़ाने में हिमाचल का अहम योगदान है. देश में सबसे पहले हिमाचल में ही सहकारिता की नींव रखी गई थी यह आंदोलन एक सदी से भी अधिक पुराना है हिमाचल में 130 साल पहले सहकारिता की शुरुआत गुना जिला के पंजावर से हुई थी. इस समय हिमाचल प्रदेश में 1900000 लोग प्रत्यक्ष रुप से सहकारिता से जुड़े हैं सुरेश भारद्वाज नई दिल्ली में राज्यों के सहकारिता मंत्रियों के सम्मेलन में बोल रहे थे यह आयोजन केंद्रीय मंत्री अमित शाह की अगुवाई में हुआ.

CM JAIRAM THAKUR के दौरे से पहले सुजानपुर में कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने, चढ़ा सियासी पारा

शुक्रवार को सीएम जयराम ठाकुर सुजानपुर दौरे पर (CM Jairam Thakur Visit Sujanpur) रहेंगे. लेकिन उनके दौरे से पहले ही यहां कांग्रेस और भाजपा एक दूसरे पर वार पलटवार करने में जुट गई है. बता दें कि कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने सवाल खड़ा किया है कि सीएम जयराम सुजानपुर आकर जिन कार्यों के उद्घाटन करेंगे वो अभी तक पूरे ही नहीं हुए हैं तो क्यों भाजपा ऐसा कर रही है. वहीं, सुजानपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर ने विधायक को झूठा बताकर आरोप लगाया है कि वो जनता को गुमराह कर रहे हैं.

Pratibha Singh on BJP: अपनी पार्टी की चिंता करें भाजपा नेता, कांग्रेस क्या कर रही उसके बारे में न सोचें

कांग्रेस द्वारा शुरू की गई भारत जोड़ो यात्रा पर भाजपा द्वारा सवाल खड़े किए जा रहे हैं. वहीं, हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Himachal Congress President Pratibha Singh) ने पलटवार करते हुए कहा है कि भाजपा के नेता अपनी पार्टी के बारे में सोचें कांग्रेस क्या कर रही हैं, उन्हें सोचने की जरूरत नहीं है.

AAP और कांग्रेस की गारंटियों में नहीं पड़ेगी जनता: CM जयराम ठाकुर

हिमाचल प्रदेश में आने वाले विधानसभा के चुनावों (Himachal Assembly Election 2022) में आम आदमी पार्टी व कांग्रेस प्रदेश के लोगों को विभिन्न प्रकार की गारंटियां देने में लगी है, लेकिन प्रदेश की जनता इन पार्टियों के प्रलोभन में नहीं आएगी. यह बात वीरवार को सर्किट हाउस ((CM Jairam Mandi tour) मंडी में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने कही.

पीएम मोदी के पांच प्रण से पूरा होगा विकसित भारत का सपना: अनुराग ठाकुर

सिद्धपुर में हिमाचल प्रदेश सरकार के प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष पर आयोजित एक कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा सुझाए पांच प्रणों को अपने जीवन में जरूर अपनाएं. अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि विगत लगभग पांच वर्षों के दौरान धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ पूरे हिमाचल में अभूतपूर्व विकास हुआ है और यह केंद्र और राज्य में डबल इंजन सरकारों के कारण ही संभव हो पाया है.

हॉली लॉज पहुंचे आनी के सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता, परसराम को की टिकट देने की पैरवी

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के चुनावों को लेकर प्रदेश में चर्चाओं का दौर चल रहा है. वहीं, बात करें टिकट के चाहवानों की तो वह भी पार्टी के बड़े नेताओं को रिझाने में लगे हैं और शक्ति प्रदर्शन कर टिकट की मांग रख रहे हैं. इसी तरह वीरवार को (Anni Congress workers meet Pratibha Singh) भी आनी विधानसभा क्षेत्र से भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता होली लॉज पहुंचे और प्रतिभा सिंह से मुलाकात की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आनी से परसराम को टिकट दिए जाने की मांग की.

हायर स्टडी को भेजे 151 डॉक्टर में से 149 भगोड़े, HP High Court ने कहा- 40 लाख गारंटी मनी के बाद मंजूरी दे सरकार

क्टरों को उच्चतर शिक्षा के लिए भेजना हिमाचल सरकार को भारी (Himachal doctors went for higher education) पड़ रहा है. हिमाचल हाई कोर्ट में फेलोशिप के लिए सरकारी एनओसी की मांग को लेकर दायर मामले की सुनवाई के दौरान सरकार ने अदालत को बताया कि वर्ष 2016 के बाद से हायर एजुकेशन को भेजे 151 डॉक्टरों में से 2 ही वापस आए. इस तरह 149 डॉक्टर भगोड़े हो गए. अब उनके द्वारा भरे गए बॉन्ड न भुनाए जा सके हैं न ही उनका अता पता चल रहा है.

ये भी पढ़ें: Trekking Ban In Kinnaur: किन्नौर में सभी ट्रैकिंग रूटों पर रोक, बढ़ते हादसों के चलते लिया फैसला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.