ETV Bharat / city

रेणुका जीः पुलिस ने अवैध शराब की 119 पेटियां की बरामद, मामले में तीन लोग गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 11, 2021, 11:28 AM IST

डैम साइट पर पुलिस को नाके दौरान देर रात 119 शराब की पेटियां बरामद की है. पुलिस ने मामले में तीन लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है. डीएसपी शक्ति सिंह ने बताया कि तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही बरामद की गई119 शराब की पेटियों को जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

फोटो.
फोटो.

रेणुका जीः संगड़ाह रोड पर डैम साइट पर पुलिस को नाके दौरान देर रात 119 शराब की अवैध पेटियां बरामद करने में बड़ी कामयाबी मिली. पुलिस ने एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. डीएसपी शक्ति सिंह ने मामले की पुष्टि की है.

जानकारी के अनुसार थाना रेणुका जी पुलिस टीम ने ददाहू संगड़ाह रोड पर डैम साइट के पास रात के समय नाका लगाया हुआ था. इस दौरान एक पिकअप गाड़ी सामने से आई, जोकि संगड़ाह की ओर जा रही थी. नाके पर पुलिस ने गाड़ी को रुकवाया. गाड़ी को पूरी तरह त्रिपाल से ढका गया था.

119 पेटी अवैध शराब की बरामद

पुलिस ने शक के आधार पर गाड़ी की जांच की. जिसमें पुलिस को सब्जियों के क्रेट के नीचे कुछ डिब्बे दिखाई दिए. पुलिस ने जब क्रेटों को उतरवाकर गाड़ी जांच की तो उसमें 119 पेटी अवैध शराब की बरामद की गई. पुलिस ने संगड़ाह तहसील के बलाड़ गांव निवासी चालक प्रेमपाल को गिरफ्तार कर लिया.

हरियाणा से लाई जा रही थी अवैध शराब

पूछाताछ के दौरान प्रेमपाल ने बताया कि यह शराब हरियाणा से लाई जा रही थी. यह सभी बोतलों पर हरियाणा मार्का का लगा हुआ है, जिस व्यक्ति की यह शराब है, वह व्यक्ति बलबीर सिंह अल्टो गाड़ी में पीछे से आ रहा है. इसके बाद जब नाके पर अल्टो गाड़ी आई तो जिसमें में बलबीर सिंह व रघुवीर सिंह मौजूद था. इन दोनों व्यक्तियों को पुलिस ने डैम साइट पर ही गिरफ्तार कर लिया.

एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज

डीएसपी शक्ति सिंह ने बताया कि तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही बरामद की गई 119 शराब की पेटियों को जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: मंडी उपचुनाव के लिए हलचल तेज, करगिल हीरो खुशाल ठाकुर ने सीएम से की मुलाकात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.