ETV Bharat / city

नाहन में उपायुक्त ने ‘बायजूस’ के सौजन्य से राईजिंग सिरमौर क्लासेस का किया शुभारंभ

author img

By

Published : Sep 9, 2022, 8:43 PM IST

उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने आज नाहन में राईजिंग सिरमौर क्लासेस (Rising Sirmaur Classes) के तहत राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग के लिए विख्यात ‘‘बायजूस कोचिंग इंस्टीच्यूट’ की निशुल्क कोचिंग सुविधा का शुभारंभ किया. पढ़ें पूरी खबर...

Rising Sirmaur Classes
Rising Sirmaur Classes

नाहन: उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने आज नाहन में राईजिंग सिरमौर क्लासेस (Rising Sirmaur Classes) के तहत राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग के लिए विख्यात ‘‘बायजूस कोचिंग इंस्टीच्यूट’ की निशुल्क कोचिंग सुविधा का शुभारंभ किया. उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन ने सिरमौर जिला में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को निशुल्क कोचिंग की सुविधा देने के उद्देश्य से जिला प्रशासन और ‘‘बाईजू’’ के बीच एग्रीमेंट किया है.

यह कोचिंग इंस्टीच्यूट, इच्छुक विद्यार्थियों को तीन सालों तक निशुल्क ऑनलाईन और ऑफलाईन कोचिंग प्रदान करेगी. उपायुक्त ने बताया कि विद्यार्थी ऑफलाईन और ऑनलाईन दानों तरह से कोचिंग क्लासेस ज्वाइन कर सकते हैं. ऑफलाईन कोचिंग के लिए विद्यार्थियों को निर्धारित क्लास रूम में ही आना होगा, जबकि ऑनलाईन कोचिंग कहीं पर भी ली जा सकती है. जो विद्यार्थी ऑनलाइन निशुल्क कोचिंग का लाभ उठाना चाहते हैं, उन्हें बायजूस की ओर से पासवर्ड दिया जाएगा और केवल पासवर्ड प्राप्त विद्यार्थी ही ऑन-लाईन कोचिंग का लाभ उठा पाएंगे.

उपायुक्त ने बताया कि बायजूस की ओर से निशुल्क कोचिंग के लिए जिला प्रशासन द्वारा एक सोसायटी का गठन किया गया है. जिसमें पंजीरकण शुल्क प्रति विद्यार्थी 200 रुपये रखा गया है. जबकि बीपीएल परिवार से सम्बन्धित छात्र के लिए शुल्क 100 रुपये रखा गया है. इसके अलावा विद्यार्थी से अन्य किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा. उपायुक्त राम कुमार गौतम ने यह भी बताया कि सिरमौर जिला के दूरदराज क्षेत्र जैसे शिलाई, संगडाह आदि स्कूलों मे पढ़ने वाले ऐसे विद्यार्थी जो, जमा दो में मेडिकल क्लास की तैयारी कर हैं, उन्हें उसी क्षेत्र के चिन्हित स्थानों पर कोचिंग की सुविधा प्रदान की जाएगी.

ये भी पढे़ं: हिमाचल में AAP की 10 गारंटियों का ऐलान, युवाओं-बागवानों पर मेहरबान केजरीवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.