ETV Bharat / city

गिरीपार क्षेत्र में चरस के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Dec 19, 2021, 10:00 PM IST

नशे के खिलाफ सिरमौर पुलिस लगातार मुहिम चला रही है. इस मुहिम के तहत आए दिन नशा तस्करों को पुलिस गिरफ्तार (Drugs Cases in Sirmaur District) भी कर रही है. इसी कड़ी में पांवटा साहिब के गिरीपार क्षेत्र में राजबन चौकी की टीम ने चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. डीएसपी वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि (DSP Veer Bahadur on Charas Case) की है. उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है.

Rajban police arrested a person with charas
गिरीपार क्षेत्र में चरस के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

पांवटा साहिब: नशा तस्करों के खिलाफ सिरमौर जिले में पुलिस की टीम लगातार कार्रवाई (Drugs Cases in Sirmaur District) कर रही है. इसी कड़ी में पूरुवाला थाना के राजबन चौकी की टीम ने गिरीपार क्षेत्र में 80 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार राजबन चौकी की टीम को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि ढांकपिपली पोस्ट ऑफिस कांटी मशवा में एक व्यक्ति लंबे समय से चरस बेचने का कार्य कर रहा है. वहीं, राजबन पुलिस टीम एएसआई हाकम सिंह ने अपनी टीम के साथ जाल बुना और व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान जालपु सिंह ढांकपिपली पोस्ट ऑफिस कांटी मशवा के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें: मंडी में बढ़े कोरोना के मामले, वैक्सीन की दोनों डोज लगने के बाद भी बुजुर्ग की मौत

डीएसपी वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि 46 वर्षीय जालपु राम को 80 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार (DSP Veer Bahadur on Charas Case) कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है कि आखिर उसके साथ और कितने लोग इस व्यापार में शामिल हैं. साथ ही पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी नेश की खेप कहां से ला रहा था और कहां इसे सप्लाई करने जा रहा था. उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई अमल में लाने में जुटी है.

बता दें कि इससे पहले रविवार, 12 दिसंबर को देर रात सिरमौर जिला पुलिस ने नाके के दौरान एक महिला और एक व्यक्ति से 3.044 किलोग्राम चरस बरामद करने में (Nahan police recovered charas) सफलता प्राप्त की थी. मामले की पुष्टि एसपी ओमापति जम्वाल ने की थी.

ये भी पढ़ें: हिमाचल के अनुसूचित जाति संगठन ने सरकार को घेरने की बनाई रणनीति, शिमला में बैठक कर बनाया संयुक्त मोर्चा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.