पूर्व मंत्री राम लाल ठाकुर के बयान पर बीजेपी का पलटवार, कहा: अपना बिखरा कुनबा संभाले कांग्रेसी

author img

By

Published : Jun 27, 2022, 7:02 PM IST

Sirmaur BJP President Vinay Gupta

सोमवार को नाहन स्थित भाजपा कार्यालय में सिरमौर भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता ने पूर्व मंत्री राम लाल ठाकुर सहित कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता ने कहा कि आजकल कांग्रेस के नेता बौखलाहट में अनेक प्रकार की अनाप-शनाप बयानबाजी में लगे हुए हैं. कांग्रेस के नेताओं से प्रदेश सहित जिला सिरमौर में अपना कुनबा संभल नहीं रहा है और आपस की लड़ाई ही चरम सीमा पर है. मगर इस बिखरे कुनबे को संभालने की बजाय कांग्रेसी नेता अनाप-शनाप बयानबाजी में लगे हुए हैं.

नाहन: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति के चेयरमेन एवं पूर्व मंत्री राम लाल ठाकुर के नाहन प्रवास के दौरान भाजपा सरकार पर की गई तीखी टिप्पणियों पर बीजेपी ने पलटवार किया है. इस मामले में सोमवार को नाहन स्थित भाजपा कार्यालय में सिरमौर भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता ने पूर्व मंत्री राम लाल ठाकुर सहित कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

मीडिया से बात करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता ने कहा कि आजकल कांग्रेस के नेता बौखलाहट में अनेक प्रकार की अनाप-शनाप बयानबाजी में लगे हुए हैं. कांग्रेस के नेताओं से प्रदेश सहित जिला सिरमौर में अपना कुनबा संभल नहीं रहा है और आपस की लड़ाई ही चरम सीमा पर है. मगर इस बिखरे कुनबे को संभालने की बजाय कांग्रेसी नेता अनाप-शनाप बयानबाजी में लगे हुए हैं.

वीडियो.

भाजपा पर विकास कार्य न करने के पूर्व मंत्री राम लाल ठाकुर के बयान पर पलटवार करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा शासन में विकास कार्यों की उपलब्धियां जगविदित है. उन्होंने भाजपा शासन में जिला की 4 बड़ी उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि धौलाकुआं में आईआईएम, नाहन मेडिकल कॉलेज, रेणुका बांध के लिए 7 हजार करोड़ रूपए की स्वीकृति व पांवटा साहिब से गुम्मा नेशनल हाइवे का निर्माण किया जा रहा है. इसके अलावा भी अनेकों अनेक विकास कार्य जिला में भाजपा शासन में हुए है. उन्होंने विपक्ष से सवाल करते हुए कहा कि कांग्रेस बताए कि अपने शासनकाल में 4 बड़े काम कौन से किए गए हैं.

पूर्व मंत्री राम लाल ठाकुर पर निशाना साधते हुए विनय गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राम लाल ठाकुर नाहन में आए तो थे कांग्रेस का कुनबा संभालने, लेकिन उनके पास कुनबा तो संभला नहीं, लेकिन अनाप-शनाप बयानबाजी करके वापस चले गए. इस दौरान विनय गुप्ता ने अग्निपथ योजना का विरोध कर रही कांग्रेस को भी खरी खोटी सुनाई. साथ ही केंद्र व प्रदेश सरकारों को आमजन की सरकार करार दिया.

ये भी पढे़ं- Pratibha Singh in Mandi: मैंने जयराम ठाकुर के प्रति कोई टिप्पणी नहीं की, मुकेश की बात जनता के सामने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.