ETV Bharat / city

नाहन में 1 करोड़ की लागत से बनेगा आधुनिक सुविधाओं से लैस पार्क, स्वीमिंग पुल की भी मिलेगी सुविधा

author img

By

Published : Apr 2, 2022, 9:01 AM IST

Updated : Apr 2, 2022, 9:36 AM IST

नाहन में 1 करोड़ की लागत से आधुनिक सुविधाओं से लैस पार्क (park equipped with modern facilities) का निर्माण किया जाएगा. प्रस्तावित पार्क में पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों के लिए स्वीमिंग पुल का निर्माण किया जाएगा. नाहन शहर में सरकारी स्तर पर यह पहला स्वीमिंग पुल होगा. इसके साथ-साथ पार्क में ओपन जिम के अलावा ओपन बैडमिंटन कोट की भी सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी

park equipped with modern facilities
नाहन में आधुनिक सुविधाओं से लैस पार्क बनेगा

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन से महज 3 किलोमीटर दूर शिमला रोड पर नगर परिषद (nahan nagar parishad) जल्द ही आधुनिक सुविधाओं से लैस एक पार्क का निर्माण करने जा रही है. बिरोजा फैक्टरी के समीप बहने वाले सीवरेज के नाले को कवर कर इस पार्क का निर्माण (modern park in nahan) किया जाएगा. कई सुविधाओं से लैस (park equipped with modern facilities) इस पार्क पर 1 करोड़ रुपये से अधिक राशि व्यय की जाएगी. प्रस्तावित पार्क में पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों के लिए स्वीमिंग पुल का निर्माण किया जाएगा.

नाहन शहर में सरकारी स्तर पर यह पहला स्वीमिंग पुल होगा. इसके साथ-साथ पार्क में ओपन जिम के अलावा ओपन बैडमिंटन कोट की भी सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. साथ ही एक छोटी लेक का निर्माण कर बोटिंग सुविधा से भी पार्क को जोड़ा जाएगा. वाहनों के लिए पार्किंग भी बनाई जाएगी. बड़ी बात यह है कि पार्क के निर्माण से यहां बहने वाले सीवरेज के नाले से भी लोगों को निजात मिल सकेगी. इस संबंध में नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय तोमर ने विस्तार से जानकारी दी है.

वीडियो

नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी (nahan nagar parishad executive officer) संजय तोमर (sanjay tomar on park) ने बताया कि बिरोजा फैक्टरी के समीप तैयार किए जाने वाले इस पार्क के लिए सरकार की तरफ से 1 करोड़ 11 लाख रुपये की राशि भी प्राप्त हो चुकी है. पार्क के निर्माण के लिए 15 दिन में डीपीआर तैयार करने के लिए कहा गया है. डीपीआर प्राप्त होते ही पार्क के निर्माण के टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे. 6 महीने के भीतर इस पार्क को तैयार करने का प्रयास किया जाएगा. पार्क में ओपन जिम, ओपन बैडमिंटन कोट, स्वीमिंग पुल सहित पार्किंग सहित एक छोटी लेक भी प्रस्तावित है, जिसमें बोटिंग की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी. पार्क को 2 भागों में विभाजित किया गया है, जिसके तहत एक हिस्से में पेड एंट्री होगी, तो वहीं दूसरे हिस्सा सभी लोगों के लिए उपलब्ध रहेगा.

कार्यकारी अधिकारी संजय तोमर ने बताया कि पार्क के निर्माण से पहले सीवरेज नाले का चेनेलाइजेशन किया जाएगा. सीवरेज नाला ब्लॉक न हो, इसका बात का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा. कार्यकारी अधिकारी के अनुसार नाहन शहर में कोई भी स्वीमिंग पुल नहीं है. लिहाजा लोग तैराकी सीखने व स्वीमिंग पुल का आनंद लेने के लिए पांवटा साहिब व जमटा इत्यादि जाते हैं. ऐसे में स्वीमिंग पुल की सुविधा भी इसी पार्क में लोगों को मिल सकेगी. इस पार्क में पर्यटकों व लोगों को आकर्षक सुविधाएं उपलब्ध हो, इसके लिए नगर परिषद प्रयास कर रही है.

बता दें कि इससे पहले शिमला रोड पर भी नगर परिषद सीवरेज नाले को कवर कर करीब 80 से 100 वाहनों की पार्किंग (parking facility in nahan) का निर्माण कर चुकी है. लिहाजा इसी तर्ज पर अब बिरोजा फैक्टरी के समीप सीवरेज नाले को कवर कर इस पार्क का निर्माण किया जाएगा. इस पार्क से न केवल नगर परिषद को आमदनी हो सकेगी, बल्कि पर्यटकों व शहरवासियों को भी एक बेहतर पार्क की सुविधा मिल सकेगी.

ये भी पढ़ें: बदल रहा है रहस्य और मान्यताओं में बंधा मलाणा गांव, यहां है दुनिया का सबसे पुराना लोकतंत्र

Last Updated :Apr 2, 2022, 9:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.