ETV Bharat / city

शिलाई में खाई में गिरी कार, एक व्यक्ति की मौत...3 घायल

author img

By

Published : Oct 28, 2021, 7:39 PM IST

जिला सिरमौर के शिलाई उपमंडल में दर्दनाक हादसे में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हुए हैं. शिलाई पुलिस थाना के प्रभारी मस्तराम ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच चल रही है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच चल रही है.

खाई में गिरी कार
खाई में गिरी कार

नाहन: सिरमौर जिला के शिलाई उपमंडल में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि 3 अन्य घायल हो गए. हादसा ग्राम पंचायत हलाहां के भीब क्षेत्र में हुआ है. यहां एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी.

जानकारी के अनुसार कार में दिनेश(26वर्ष), पुत्र प्रताप सिंह, निवासी नाया, बाबूराम(54 वर्ष), पुत्र बिरजू, निवासी नाया, ब्रहमदत्त(23 वर्ष), पुत्र बाबूराम निवासी नाया, पवन(2 वर्ष), पुत्र ब्रह्मानंद, निवासी नाया सवार थे. हादसे में चारों घायल हो गए. शिलाई अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही बाबूराम की मौत हो गई. जबकि अन्य 3 घायलों की हालत ठीक बताई जा रही है.

उधर, पूछे जाने पर शिलाई पुलिस थाना के प्रभारी मस्तराम ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच चल रही है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच चल रही है.

ये भी पढ़ें: कोरोना रिटर्न्स: पांच दिन में बढ़े 500 एक्टिव केस, चुनावी सभाओं और स्कूल खोलने से बढ़ी चिंता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.