ETV Bharat / city

नेशनल हाईवे 707 पर भूस्खलन, आवाजाही बंद होने से लगा जाम

author img

By

Published : Jul 4, 2022, 9:22 AM IST

Updated : Jul 4, 2022, 1:40 PM IST

नेशनल हाईवे 707 पांवटा- गुमा सड़क पर गगटोली के पास सोमवार सुबह भूस्खलन होने से आवाजाही बंद हो (landslide in paonta sahib) गई. गनीमत यह रहा कि कोई हादसा नहीं हुआ. जानकारी के मुताबिक सड़क के दोनों किनारों पर वाहनों की लंबी कतारों के कारण जाम लग गया और सड़क को बहान करने का प्रयास किया जा रहा है.

नेशनल हाईवे 707 पर  भूस्खलन
नेशनल हाईवे 707 पर भूस्खलन

पांवटा साहिब: बरसात का दौर शुरू होते ही पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन होने लगा है. नेशनल हाईवे 707 पांवटा- गुमा सड़क पर गगटोली के पास सोमवार सुबह भूस्खलन होने से आवाजाही बंद हो (landslide in paonta sahib) गई. गनीमत यह रही कि कोई वाहन या घर इसकी चपेट में नहीं आया. जानकारी के मुताबिक सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारों के कारण जाम लग गया.

सड़क बहाल करने का प्रयास: लोग सुबह ऑफिस जाने के लिए सुबह निकले ही थे कि पहाड़ दरकने लगा. छोटे-छोटे पत्थरों के गिरते ही लोग सतर्क हो गए और दोनों तरफ से आने जाने वाले वाहन सड़क पर ही खड़े हो गए. सूचना मिलते ही NH पर डबल लेन का काम कर रही कंपनी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और सड़क को बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है.

वीडियो

कंपनी पर गलत कटिंग का आरोप: वहीं,आसपास रहने वाले लोगों ने आरोप लगाया कि कंपनी सड़क की कटिंग गलत तरीके से कर रही है. जिस कारण लोगों को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. पास में ही बच्चों का स्कूल और घर होने से हमेशा भय बना रहता है. वहीं ,पहाड़ के दरकने से वन विभाग के पेड़ों को नुकसान हुआ है. लोगों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि कंपनी जो कटिंग कर रही है उसे सही तरीके से किया जाए, ताकि हादसों से बचा जा सके. बता दें कि भूस्खलन का वीडियो वायरल हो रहा है.

Last Updated : Jul 4, 2022, 1:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.