ETV Bharat / city

सिरमौर में मशरूम उत्पादन कर स्थानीय युवकों को रोजगार उपलब्ध करवा रहे हैं बिशन दास

author img

By

Published : Feb 2, 2022, 5:52 PM IST

Updated : Feb 2, 2022, 7:59 PM IST

अक्टूबर 2018 में सेवानिवृत्त होने के बाद सिरमौर के बिशन दास ने हिमाचल खुम्ब विकास योजना के तहत मशरूम का प्लांट लगाकर स्वयं के साथ-साथ अन्य स्थानीय (Mushroom production in Sirmaur) युवाओं को भी घर द्वार पर ही रोजगार के अवसर उपलब्ध करवा कर एक मिसाल कायम की है. वहीं, उन्होंने जिले के किसानों और युवाओं से उद्यान विभाग की हिमाचल खुम्ब विकास योजना जैसी विभिन्न योजनाओं के तहत आवेदन कर लाभान्वित होने का आह्वान किया है.

Mushroom grower Bishan Das
मशरूम उत्पादक बिशन दास

नाहन: भारतीय सेना की स्पेशल फोर्स पैरा कमांडो से अक्टूबर 2018 में सेवानिवृत्त होने के बाद सिरमौर के बिशन दास ने हिमाचल खुम्ब विकास योजना के तहत मशरूम का प्लांट लगाकर स्वयं के साथ-साथ अन्य स्थानीय युवाओं को भी घर द्वार पर ही रोजगार के अवसर उपलब्ध करवा कर एक मिसाल कायम की है.

दरअसल सिरमौर जिले के बिरला निवासी बिशन दास का (Mushroom production in Sirmaur) कहना है कि जब वह सेना से सेवानिवृत हो रहे थे, तब उनके मन में विचार आया कि क्यों न कोई ऐसा काम किया जाए, जिससे न केवल उन्हें बल्कि अन्य स्थानीय युवाओं को भी रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकें. इसके लिए उन्होंने मशरूम प्लांट लगाने का निश्चय किया.

25 दिन का मशरूम उगाने का प्रशिक्षण: सर्वप्रथम उन्होंने उद्यान विभाग द्वारा धौलाकुआं में 25 दिन का मशरूम उगाने का प्रशिक्षण प्राप्त किया और उसके बाद अपने गांव बिरला में एक छोटा मशरूम प्लांट स्थापित किया, जिसमें उन्होंने 500-500 बैग के तीन यूनिट स्थापित किए. इन इकाइयों को सफलतापूर्वक चलाने के बाद उन्होंने मोगिनंद में 25000 बैग का बड़ा प्लांट लगाया.

65 लाख रुपये का ऋण: इसके लिए उन्हें उद्यान विभाग से पूरा सहयोग प्राप्त हुआ. उन्होंने कंपोस्ट यूनिट स्थापित करने के लिए 17 लाख और उत्पादन यूनिट स्थापित करने के लिए 65 लाख रुपये का ऋण यूको बैंक से प्राप्त किया, जिसके उपरांत उन्हें विभाग की ओर से 8-8 लाख की अनुदान राशि प्राप्त हुई.

उन्होंने बताया कि मार्च, 2021 में उन्होंने अपना यूनिट स्थापित करना (mushroom in Sirmaur) शुरू किया, जोकि अगस्त में तैयार हो गया और अक्टूबर, 2021 से मशरूम का उत्पादन आरंभ हो चुका है. बिशन दास का कहना है कि वह प्रतिमाह 20 से 30 टन बटन मशरूम का उत्पादन कर सभी खर्चों को निकालकर 3 से 4 लाख रुपये बचा लेते हैं.

30 स्थानीय लोगों को रोजगार: उन्होंने बताया कि वह अपने उत्पाद को चंडीगढ़, अंबाला के अतिरिक्त स्थानीय बाजार में भी बेच रहे हैं और अपनी इकाई में उन्होंने 30 स्थानीय लोगों को रोजगार भी उपलब्ध कराया है. बिशन दास ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के लिए हिमाचल खुम्ब विकास योजना शुरू की गई है जिससे किसान विभाग से प्रशिक्षण तथा आर्थिक सहायता प्राप्त कर लाभान्वित हो रहे हैं.

वीडियो.

वहीं, पूछे जाने पर उपनिदेशक उद्यान सिरमौर सतीश शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल खुम्ब विकास योजना के अर्न्तगत किसानों को उत्पादन इकाई व खाद इकाई स्थापित करने के लिए उपदान दिया जाता है, जिसके अर्न्तगत जिला सिरमौर में उद्यान विभाग द्वारा 116 लाभार्थियों को खुम्ब उत्पाद इकाइयां स्थापित करने हेतु 1 करोड़ 41 लाख 55 हजार रुपये की सहायता प्रदान की गई है.

उन्होंने जिले के किसानों और युवाओं से उद्यान विभाग की हिमाचल खुम्ब विकास योजना (Himachal Mushroom Development Scheme) जैसी विभिन्न योजनाओं के तहत आवेदन कर लाभान्वित होने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि किसान और युवा किसी भी कार्य दिवस पर कार्यालय में सम्पर्क कर किसी भी योजना की पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर हिमाचल पुलिस सतर्क, इस जिले में स्थापित किए गए 9 नाके

ये भी पढ़ें- नियमित तौर पर मशरूम खाने वाले कम होते हैं अवसाद के शिकार

Last Updated : Feb 2, 2022, 7:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.