ETV Bharat / city

पांवटा के जंगल में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Feb 9, 2022, 12:15 PM IST

पांवटा साहिब के बायला के जंगलों में एक शव मिला (dead body found in paonta) है. मामले की पुष्टि डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर ने की (DSP Paonta on death case) है. उन्होंने कहा कि पुलिस टीम इस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है और मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है

Naresh body found in forest
बायला जंगल में मिला शव

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के बायला के जंगलों में एक शव मिला (dead body found in paonta) है. शव पांवटा के दुर्गा कॉलोनी निवासी 45 वर्षीय नरेश शर्मा का है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

बताया जा रहा है कि नरेश शर्मा अपने स्वास्थ्य को लेकर डिप्रेशन में थे और मंगलवार शाम के समय वह अपनी कार लेकर घर से बिना बताए निकल (Naresh Sharma of Durga Colony) गए. काफी समय तक घर वापस न लौटने पर चिंतित परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. काफी देर तलाश करने के बाद उनकी गाड़ी बायला के जंगलों में सड़क किनारे मिली.

रात में अंधेरा ज्यादा होने के कारण कुछ पता नहीं चल पाया, लेकिन सुबह होते ही फिर से सर्च अभियान चलाया गया. जिसके बाद बायला के जंगलों में नरेश शर्मा का शव मिला. आशंका जताई जा रही है कि खराब स्वास्थ्य के चलते उन्होंने आत्महत्या की है.

मामले की पुष्टि डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर ने की (DSP Paonta on death case) है. उन्होंने कहा कि पुलिस टीम इस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है और मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है.

ये भी पढ़ें: Job Opportunity: दिल्ली में युवाओं के लिए 600 से ज्यादा सरकारी नौकरी, अभी करें आवेदन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.