ETV Bharat / city

फर्जी हिमाचली व कृषक प्रमाण पत्र बनाकर खरीदी कृषि भूमि, तीन के खिलाफ मामला दर्ज

author img

By

Published : Apr 3, 2022, 9:29 PM IST

सिरमौर जिले में फर्जी हिमाचली व कृषक प्रमाण पत्र बनाकर कृषि भूमि खरीदने का मामला सामने आया है. शिकायत में आरोप लगाया गया कि राकेश सैनी और संजीव सैनी के अपात्र होते हुए तहसील कार्यालय नाहन से फर्जी तरीके से हिमाचली और कृषक प्रमाण पत्र प्राप्त किए. मिथिलेश सैनी व संजीव सैनी ने फर्जी तौर पर कृषक प्रमाण पत्र बनवाए. राकेश सैनी ने कार्यकारी अधिकारी नाहन के समक्ष झूठे तथ्य और झूठा शपथ पत्र देकर नौणी के बाग में 16 जून 2005 को भूमि खरीदी. इस पर नाहन सदर नाहन पुलिस ने धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है.

Sirmaur Latest News, सिरमौर लेटेस्ट न्यूज़
फोटो.

नाहन: सिरमौर जिले में फर्जी हिमाचली व कृषक प्रमाण पत्र बनाकर कृषि भूमि खरीदने का मामला (agricultural land purchase case in nahan) सामने आया है. लिहाजा पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मामला सदर नाहन थाना में दर्ज हुआ है. दरअसल पुलिस को सौंपी शिकायत में दिनेश चौहान ने आरोप लगाया कि संजीव सैनी, राकेश सैनी व राजीव सैनी ने मियां का मंदिर नाहन में खसरा नंबर 200 से 203, 449 से 453 में 13358 वर्ग मीटर रिहायशी संपत्ति खरीदी है. जबकि यह सभी गैर कृषक हैं.

इन सभी ने कृषि योग्य भूमि में बगीचा लगाने के उद्देश्य से हिमाचल प्रदेश सरकार से धारा 118 के तहत टेनेंसी एंड लैंड रिफॉर्म्स एक्ट के तहत आवेदन किया और हिमाचल प्रदेश सरकार के पत्र संख्या 10-295/2000 में 29 जून 2001 को अनुमति प्राप्त की. शिकायत में आरोप लगाया गया कि राकेश सैनी और संजीव सैनी के अपात्र होते हुए तहसील कार्यालय नाहन से फर्जी तरीके से हिमाचली और कृषक प्रमाण पत्र प्राप्त किए. मिथिलेश सैनी व संजीव सैनी ने फर्जी तौर पर कृषक प्रमाण पत्र बनवाए.

राकेश सैनी ने कार्यकारी अधिकारी नाहन के समक्ष झूठे तथ्य और झूठा शपथ पत्र देकर नौणी के बाग में 16 जून 2005 को भूमि खरीदी. इस पर नाहन सदर नाहन पुलिस ने धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है. उधर, डीएसपी हैडक्वार्टर मीनाक्षी भारद्वाज ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस शिकायत के आधार पर जांच कर रही है.

ये भी पढे़ं- ऊना में श्रद्धालुओं से भरा ट्रक पलटा, 15 लोग घायल

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.