ETV Bharat / city

पांवटा साहिब में 1296 बेघर लोगों को मिला अपने सपनों का घर, इन योजनाओं का मिला लाभ

author img

By

Published : Mar 25, 2022, 1:51 PM IST

केंद्र सरकार देशभर में बेघर लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आशियाना दे रही है. सरकार की इस योजना का कई लोग फायदा (Awas Yojana in Paonta Sahib) उठा चुके हैं. सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में भी सैकड़ों लोगों ने इस योजना का फायदा उठाया है. प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पांवटा में 1296 बेघर लोगों को अपने सपनों का घर मिला है.

Awas Yojana in Paonta Sahib
पांवटा साहिब में आवास योजना

पांवटा साहिब: गुरु की नगरी पांवटा साहिब ब्लॉक एग्रीकल्चर और नगर परिषद के अंतर्गत 2016 से प्रधानमंत्री आवास योजना के (PM Awas Yojana) तहत बेघर लोगों के लिए आशियाना बनाया जा रहा है और अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 801 घर पांवटा ब्लॉक द्वारा दिए गए हैं. 2016-2017 में 239 मकान दिए गए हैं, 2017-2018 में 161 मकान दिए गए हैं. 2018- 2019 में एक भी मकान सेंक्शन नहीं हुआ, जबकि 2019- 2020 में 70 मकान सेंक्शन हुए. इसके अलावा 2020-2021 में 260 मकान लोगों को दिए गए हैं. इसके साथ-साथ 2021-2022 तक अभी 60 मकान बन चुके हैं और आगे की प्रक्रिया चल रही है.

इसके अलावा मुख्यमंत्री आवास योजना के (Awas Yojana in Paonta Sahib) तहत 123 मकान दिए गए हैं, जिसमें 2018-2019 में 65 मकान, 2019 -2020 में 13 मकान, 2020-2021 तक 22 मकान, जबकि 2021-2022 तक 25 मकान बन चुके हैं. उन्होंने कहा कि बेघर लोगों के लिए दोनों योजनाओं के तहत घर (CM Awas Yojana) दिए गए हैं, जिससे क्षेत्र के लोगों को फायदा हुआ है. पांवटा ब्लॉक के अंतर्गत कुल मिलाकर 924 जरूरतमंद लोगों को उनके सपनों का घर मिला है.

वीडियो.

वहीं, नगर परिषद पांवटा द्वारा (City Council Paonta) भी 2021-2022 में 74 घर दिए गए हैं जबकि 2015-2020 तक 126 घर मिले हैं. वहीं, एग्रीकल्चर विभाग द्वारा भी 2016-2022 तक 172 घर बीपीएल परिवारों को दिए गए हैं. वहीं, जब योजना का लाभ उठा चुके लोगों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह लंबे समय से टूटी- फूटी झोपड़ी में रहने को मजबूर थे पर सरकार की योजना से आज पक्के मकानों में रह रहे हैं. लाभार्थियों ने कहा कि वह सरकार के आभारी हैं जिन्होंने उन्हें आशियाना उपलब्ध करवाया है.

केंद्र सरकार द्वारा 2012 और 2020 में पंचायत स्तर पर (Awas Yojana in Paonta Sahib) सर्वे कराए गए थे. इस सर्वे के मुताबिक ही लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का फायदा मिला है. पांवटा ब्लॉक के अंतर्गत 2012 के सर्वे के अनुसार सभी घर बन चुके हैं और 2020 के सर्वे के अनुसार कुछ घर बन चुके हैं और लगभग सैकड़ों घर का काम अभी चल रहा है. वहीं, नगर परिषद की बात की जाए तो 2021-2022 के अनुसार 74 घर बन चुके हैं और 20 मकानों का कार्य अभी चला हुआ है.

ये भी पढे़ं: बुरांश के पेड़ की टहनी टूटने से खाई में गिरा नाबालिग, मौके पर मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.