ETV Bharat / city

ट्रैक्टर हादसे की घायल बच्ची ने नाहन मेडिकल कॉलेज में तोड़ा दम, चालक पर केस दर्ज

author img

By

Published : Oct 12, 2021, 9:18 PM IST

पांवटा साहिब के तहत रामपुरघाट में सड़क हादसे में घायल बच्ची ने नाहन मेडिकल कॉलेज (Nahan Medical College) में दम तोड़ दिया है. एसपी ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे को लेकर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ पुरूवाला पुलिस थाने (Puruwala Police Station) में मामला दर्ज कर लिया गया है.

Two and half year old girl died in road accident
ट्रैक्टर हादसे की घायल बच्ची ने तोड़ा दम

नाहन: उपमंडल पांवटा साहिब के तहत रामपुरघाट में मंगलवार सुबह पेश आए ट्रैक्टर हादसे में घायल बच्ची ने नाहन मेडिकल कॉलेज (Nahan Medical College) में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है. पीड़ित परिवार ने पुरवाला पुलिस थाने में घटना को लेकर शिकात दर्ज करवाई है. वहीं, पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक बच्ची की मामी पिंकी पत्नी जोगिंद्र सिंह निवासी गोठना उत्तर प्रदेश जोकि वर्तमान में रामपुरघाट में रहते हैं. उन्होंने पुरूवाला पुलिस थाने में दर्ज शिकायत में बताया कि मंगलवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे वह अपनी ननद की 4 वर्षीय बेटी छाया के साथ अपने पति के लिए खना लेकर पैदल जा रही थी. महिला ने शिकायत में बताया कि इसी बीच रास्ते में एक ट्रैक्टर एचपी17डी-7123 भी गिरी नदी की तरफ जा रहा था. ट्रैक्टर चालक निवासी उत्तर प्रदेश ने उसे ट्रैक्टर के मडगार्ड पर बिठा लिया.

महिला ने पुलिस को बताया कि उक्त ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर को नदी में पत्थरों के ऊपर तेज रफ्तार से चलाया. जिसके चलते वह बच्ची सहित ट्रैक्टर से उछलकर नीचे गिर गई और इन दोनों को काफी चोटें आईं. हादसे के तुरंत बाद बच्ची को पांवटा साहिब सिविल अस्पताल (Paonta Sahib Civil Hospital) ले जाया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे नाहन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, लेकिन उपचार के दौरान बच्ची की मौत हो गई.

एसपी सिरमौर ओमापति जम्वाल (SP Sirmaur Omapati Jamwal) ने मामले की पुष्टि की है. एसपी ओमापति ने बताया कि हादसे को लेकर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ पुरूवाला पुलिस थाने (Puruwala Police Station) में मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई में जुटी है.

ये भी पढ़ें: टैंक में डूबने से ढाई वर्षीय बच्ची की मौत, परिवार में शोक की लहर

ये भी पढ़ें: डेंगू से बचाव के लिए नाहन नगर परिषद ने कसी कमर, शहर में फॉगिंग का कार्य शुरू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.