ETV Bharat / city

सिरमौर में पहाड़ी से टकराई निजी बस, 13 यात्री घायल

author img

By

Published : Jul 28, 2022, 7:04 PM IST

सिरमौर में वीरवार को शिलाई से रोनहाट जा रही एक निजी बस पहाड़ी से टकराने के चलते दुर्घटनाग्रस्त हो (Bus accident in sirmaur) गई. हादसे में 13 यात्री जख्मी हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए शिलाई अस्पताल भेजा गया है. बताया जा रहा है कि बस की ब्रेक फेल होने से ये हादसा हुआ है. पढ़ें पूरी खबर...

सिरमौर में पहाड़ी से टकराई निजी बस
सिरमौर में पहाड़ी से टकराई निजी बस

नाहन: हिमाचल में बरसात के मौसम में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन सड़क हादसों में लोग अपनी जान गवा रहे हैं. अब सिरमौर जिले में वीरवार को शिलाई से रोनहाट जा रही एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो (Bus accident in sirmaur) गई. हादसे में 13 यात्री जख्मी हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए शिलाई अस्पताल लाया गया. हादसा नेशनल हाईवे 707 पर धारवा के समीप पेश आया.

जानकारी के अनुसार निजी बस शिव ट्रैवल्ज नंबर एचपी-17सी7015 शिलाई से रोनहाट की तरफ जा रही थी. इसी बीच अचानक राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर धारवा के समीप पहाड़ी से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे के समय बस में 16 यात्री मौजूद थे, जिनमें से 13 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर राहत एवं बचाव कार्य चलाया. हादसे में घायल लोगों को तुरंत उपचार के लिए नागरिक अस्पताल शिलाई पहुंचाया गया, जहां पर हादसे में घायल 10 लोग उपचाराधीन है. जबकि 3 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है.

बताया जा रहा है कि बस की ब्रेक फेल हो गई थी, जिसके बाद चालक ओम प्रकाश ने अपनी सूझबूझ से बस को पहाड़ी से टकरा कर एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया. लिहाजा हादसे के पीछे की असल वजह पुलिस की जांच पूरी होने के बाद ही पता चल पाएगी. उधर, शिलाई पुलिस थाना (Shillai Police Station) के एसएचओ मस्त राम ठाकुर ने बताया कि मामला दर्ज करके दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है. घायलों का उपचार करवाया जा रहा है. सभी घायल लोगों की हालात फिलहाल खतरें से बाहर बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें: ठियोग में खाई में गिरी बस, 14 घायल, कोई जानी नुकसान नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.