ETV Bharat / city

'मंडी आकर सिर्फ मंडयाली धाम खाते हैं पीएम मोदी, मीठी-मीठी बातें कर लौट जाते हैं वापस दिल्ली'

author img

By

Published : Sep 13, 2022, 9:05 PM IST

मंगलवार को नाचन और बल्ह विधानसभा क्षेत्रों में युवा रोजगार संघर्ष पदयात्रा का आगाज करने पहुंचे विधायक विक्रमादित्य सिंह ने प्रधानमंत्री के मंडी दौरे को लेकर प्रतिक्रिया दी और पीएम मोदी (Vikramaditya Singh on PM Modi Mandi visit) पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी मंडी आकर मात्र मंडयाली धाम खाकर वापिस लौट जाते हैं. इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधा.

Vikramaditya Singh in mandi
विधायक विक्रमादित्य सिंह

मंडी: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं शिमला ग्रामीण विधायक विक्रमादित्य सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी के मंडी दौरे को लेकर तंज कसते हुए मंगलवार को कहा कि देश के प्रधानमंत्री का मंडी आने पर स्वागत होता है. लेकिन वे मंडी आकर मात्र मंडयाली धाम खाकर (Vikramaditya Singh on PM Modi Mandi visit) वापिस लौट जाते हैं. उनकी ओर से प्रदेश के लिए कोई बड़ी घोषणा नहीं की जाती है. बता दें कि मंगलवार को नाचन और बल्ह विधानसभा क्षेत्रों में युवा रोजगार संघर्ष पदयात्रा का आयोजन किया गया.

वीडियो

विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री सिर्फ मीठी-मीठी बातें कर वापस चले जाते हैं. उन्होंने कहा कि चुनावी समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर मंडी आ रहे हैं और इस बार वह झूठी घोषणा कर वापिस दिल्ली लौट जाएंगे. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता सब जानती हैं और खासकर मंडी जिले से इस बार 10 विधानसभा सीटें कांग्रेस पार्टी की झोली में आएंगी.

MLA Vikramaditya Singh
फोटो.

वहीं, विक्रमादित्य सिंह ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते (Vikramaditya Singh Target AAP) हुए कहा कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी का कोई भी अस्तित्व नहीं है और वे सिर्फ बरसाती मेंढ़क हैं. पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार की कथनी और करनी में एक बड़ा अंतर हैं और प्रदेश के चुनावों में इनका खाता भी नहीं खुलने वाला है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी मात्र लोगों की आंखों में धूल झोंकने वाली पार्टी है.

Vikramaditya Singh on PM Modi Mandi visit
फोटो.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकारों के समय, जनता से किए गए हर वादे को पूरा किया गया है. विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज कर दिसंबर महीने में कांग्रेस की सरकार बनाकर सभी गारंटियों को भी पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस ने युवाओं को 680 करोड़ का बजट देने की गारंटी दी है. इसमें हर निर्वाचन क्षेत्र के लिए 10 करोड़ का प्रावधान रखा गया है. जिसके माध्यम से युवाओं को स्वयं रोजगार शुरू करने के लिए बिना ब्याज के ऋण दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया के सहारे चुनावी नैया पार करने की तैयारी, डॉ. सिकंदर से सुनिए भाजपा की रणनीति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.