ETV Bharat / city

देश के हर ग्रामीण स्कूल में शुरू होगा प्ले-वे स्कूल, बाल वाटिका रखा जाएगा नाम: धर्मेंद्र प्रधान

author img

By

Published : Jun 21, 2022, 7:55 AM IST

Union Education Minister Dharmendra Pradhan
देश के हर स्कूल में शुरू होगा प्ले-वे स्कूल, बाल वाटिका रखा जाएगा नाम: धर्मेंद्र प्रधान

मंडी पहुंचे केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Union Education Minister Dharmendra Pradhan) ने कहा कि अब देश भर के ग्रामीण स्कूलों में भी शहरों की तर्ज पर प्ले-वे स्कूल होंगे और इन्हें बाल वाटिका के नाम से जाना जाएगा. वहीं उन्होंने 25 करोड़ की लागत से बनने वाले केंद्रीय विद्यालय संधोल के भवन की आधारशिला रखी और धर्मपुर में नए केंद्रीय विद्यालय का विधिवत रूप से शुभारंभ (new Kendriya Vidyalaya in Dharampur) किया. इस दौरान केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और ल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर भी मौजूद रहे.

मंडी: अब देश भर के ग्रामीण स्कूलों में भी शहरों की तर्ज पर प्ले-वे स्कूल होंगे और इन्हें बाल वाटिका के नाम से जाना जाएगा. यह जानकारी केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Union Education Minister Dharmendra Pradhan) ने मंडी जिले के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले संधोल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान (Dharmendra Pradhan Mandi Tour) दी. उन्होंने 25 करोड़ की लागत से बनने वाले केंद्रीय विद्यालय संधोल के भवन की आधारशिला रखी और धर्मपुर में नए केंद्रीय विद्यालय का विधिवत रूप से शुभारंभ (new Kendriya Vidyalaya in Dharampur) किया. वहीं उन्होंने केवी संधोल में 11वीं और 12वीं की कक्षाएं शुरू करने की सौगात भी दी.

ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्ले स्कूल खोलने का प्रावधान: अपने संबोधन में धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अथक प्रयासों से आज देश को नई शिक्षा नीति मिल पाई है. इस नीति के तहत अब शहरों की तर्ज पर ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्ले स्कूल खोलने का प्रावधान किया गया है. ताकि बच्चों को 3 वर्ष की आयु में स्कूलों में प्रवेश मिल सके. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले 25 वर्षों में देश को एक नए आयाम पर ले जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है.

देश के हर ग्रामीण स्कूल में शुरू होगा प्ले-वे स्कूल.

फिर शुरू किया जाएगा सांसद भारत भ्रमण कार्यक्रम: समारोह में उपस्थित केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि उनके द्वारा स्कूली बच्चों के लिए शुरू किए गए सांसद भारत भ्रमण कार्यक्रम को इस वर्ष से फिर से शुरू किया जाएगा. कोविड काल के चलते बीते दो वर्षों से यह कार्यक्रम बंद था. अब इस कार्यक्रम के तहत 100 के स्थान पर 200 बच्चे भारत भ्रमण के लिए भेजे जाएंगे. इस कार्यक्रम के माध्यम से जहां बच्चों को भारत भ्रमण का मौका मिलता है, वहीं उनका एक्सपोजर भी होता है, जिसके माध्यम से बच्चों को बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है.

जल शक्ति मंत्री ने जताया केंद्रीय मंत्रियों का आभार: स्थानीय विधायक एवं राज्य सरकार में जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र को सौगातें देने के लिए केंद्रीय मंत्रियों का आभार जताया. वहीं उन्होंने केंद्रीय शिक्षा मंत्री से भविष्य में धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के रखोह, टिहरा और चोलथरा क्षेत्र में प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर का संस्थान खोलने का निवेदन किया. उन्होंने बताया कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री एक माह के भीतर दोबारा से धर्मपुर के दौरे पर आएंगे तो उस दौरान इस संस्थान का शिलान्यास भी करें, क्योंकि इस क्षेत्र में ऐसे संस्थान के लिए जमीन उपलब्ध है.

अनुराग ठाकुर ने बच्चों के साथ डाली नाटी: संधोल में आयोजित समारोह का धर्मपुर में वर्चुअली प्रसारण किया गया, जहां पर हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे. धर्मपुर में आयोजित समारोह में प्रदेश भाजपा के सह मीडिया प्रभारी रजत ठाकुर विशेष रूप से मौजूद रहे और उपस्थित लोगों को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी. समारोह के दौरान केंद्रीय विद्यालय संधोल की छात्राओं ने उडीया नृत्य पेश किया, जबकि केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर की छात्राओं ने नाटी डाली. छात्राओं के अनुरोध पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी पंडाल में उतरे और छात्राओं संग नाटी डाली.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बच्चों के साथ डाली नाटी.

ये भी पढ़ें: BJP Tridev Sammelan in Hamirpur: अग्निपथ योजना के जरिए तनाव पैदा करना चाह रहे राजनीतिक दल, नहीं होंगे सफल: धर्मेंद्र प्रधान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.