ETV Bharat / city

सुंदरनगर के पुराना बाजार क्षेत्र से दो नाबालिग लड़कियां लापता, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Feb 18, 2022, 1:03 PM IST

सुंदरनगर में पुराना बाजार क्षेत्र से 2 नाबालिग लड़कियों के लापता होने (Two minor girls missing in Sundernagar) का मामला सामने आया है. बीएसएल पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई गई है. डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने मामले की पुष्टि की है.

Two minor girls missing in Sundernagar
पुराना बाजार क्षेत्र से दो नाबालिग युवतियां लापता

सुंदरनगर: बीएसएल पुलिस थाना के (BSL Police Station) तहत पुराना बाजार क्षेत्र से 2 नाबालिग लड़कियों के लापता होने का मामला सामने आया है. निजी स्कूल प्रिंसिपल (Two minor girls missing in Sundernagar) की शिकायत के आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

पुलिस को दी गई शिकायत में प्रिंसिपल ने बताया कि उनके स्कूल में पढ़ने वाली दो नाबालिग लड़की, जो कुल्लू और छत्तीसगढ़ की रहने वाली हैं, वह 15 तारीख से लापता है. 15 तारीख दिन मंगलवार को शाम 4 बजे के करीब दो लड़कियां बाजार गई थी और शाम तक वापस नहीं लौटी. उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें हर जगह ढूंढने का प्रयास किया लेकिन उनका कोई कुछ पता नहीं चल सका.

शिकायत के आधार (Two minor girls missing in Sundernagar) पर बीएसएल पुलिस थाना की टीम ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उधर, डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. लापता लड़कियों को ढूंढने का पूरा प्रयास हो रहा है.

ये भी पढ़ें : सीने में दर्द की शिकायत के बाद IGMC पहुंचे सीएम, थोड़ी देर में दिल्ली रवाना होंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.