ETV Bharat / city

प्रदेश में कोरोना का प्रकोप जारी, मेडिकल कॉलेज नेरचौक में 2 और संक्रमितों की हुई मौत

author img

By

Published : Nov 20, 2020, 12:16 PM IST

नेरचौक मेडिकल कॉलेज में कोरोना से 2 संक्रमितों की मौत हो गई है. सीएमओ मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने लोगों से प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सावधानी बरतने की अपील की है.

कोरोना से मौत
कोरोना से मौत

मंडी: हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है और लगातार मौत के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामले में शुक्रवार सुबह कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से मेडिकल कॉलेज नेरचौक में बिलासपुर की 80 वर्षीय महिला और कुल्लू के भुट्टी कॉलोनी निवासी 74 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई है.

सीएमओ मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मेडिकल कॉलेज नेरचौक में शुक्रवार सुबह कोरोना संक्रमित 2 लोगों की मौत हो गई है. दोनों मामलों में बिलासपुर व कुल्लू जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आई है. दोनों मरीजों को देरी से रेफर किया गया.

बिलासपुर जिला निवासी महिला को आज सुबह ही रेफर किया गया था, जबकि कुल्लू से रेफर व्यक्ति की रास्ते में ही मौत हो गई थी. परिजनों को मौत की सूचना दे दी गई है. कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत शवों का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

सीएमओ ने बताया कि मेडिकल कॉलेज नेरचौक में अभी भी कई संक्रमितों को वेंटिलेटर पर रखा गया है. जिनका उपचार चल रहा है. उन्होंने कहा को कोरोना की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग और सरकार लगातार प्रयास करल रही है. सीएमओ ने आम जनता से सावधानी बरतने की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.