ETV Bharat / city

सतपाल सत्ती के विवादित बोल: कहा-CM को दिखाए काले झंडे तो जमीन में गाड़ दूंगा, बुला लेना मुकेश को,पढ़ें बड़ी खबरें @ 9 AM

author img

By

Published : Jul 1, 2022, 8:55 AM IST

ऊना में वीरवार शाम मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के काफिले को काले झंडे दिखाने (Black Flags to CM Jairam Convoy) पर भाजयुमो और युंका कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दोनों पक्षों में जमकर मारपीट भी हुई. हिमाचल वित्त आयोग अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती भी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हद में रहने की ताकीद देने के साथ साथ मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने पर जमीन में गाड़ देने तक की बात कह दी. पढ़ें पूरी खबर..

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL PRADESH
TOP TEN NEWS OF HIMACHAL PRADESH

सतपाल सत्ती के विवादित बोल: कहा-CM को दिखाए काले झंडे तो जमीन में गाड़ दूंगा, बुला लेना मुकेश को

ऊना में वीरवार शाम मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के काफिले को काले झंडे दिखाने (Black Flags to CM Jairam Convoy) पर भाजयुमो और युंका कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दोनों पक्षों में जमकर मारपीट भी हुई. इस दौरान वहां काफी देर तक युकां कार्यकर्ताओं और भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं के बीच बहस होती रही. लेकिन माहौल उस वक्त गरमा गया जब हिमाचल वित्त आयोग अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती भी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हद में रहने की ताकीद देने के साथ साथ मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने पर जमीन में गाड़ देने तक की बात कह दी. पढ़ें पूरी खबर..

KULLU WOMAN MURDER CASE: बुजुर्ग महिला का हत्यारा निकला बिहार का, ये राज जानती थी महिला

कुल्लू के गड़सा में बुजुर्ग महिला की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा (Murder accused arrested in Kullu)लिया है. आरोपी बिहार का रहने वाला है. उसने पीट-पीटकर महिला की हत्या इसलिए की, क्योंकि उसके किसी महिला से अवैध संबंध के बारे में महिला को जानकारी थी. इसको लेकर महिला ने उसको फटकार लगाई थी. इस बेज्जती का बदला लेने के लिए उसने महिला की हत्या कर दी.

Weather Update of Himachal: आज भी भारी बारिश की संभावना, 4 जुलाई तक जारी रहेगा येलो अलर्ट

देश के कई राज्यों में पड़ रही भीषण गर्मी से अब लोगों को राहत मिल गई है. देश के ज्यादातर हिस्सों में मानसून (Monsoon in india) अपनी दस्कत दे चुका है. बीते दिनों भी कई राज्यों में जमकर बारिश हुई. जबकि आज भी कई हिस्सों में बारिश के आसार हैं. वहीं, पहाड़ी राज्य हिमाचल की (Himachal Weather Update) बात की जाए तो प्रदेश में भी मानसून ने दस्तक दे दी है. मानसून के दस्तक देते ही प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अगले तीन दिनों तक मानसून की अच्छी बारिश होगी. जुलाई में मानसून सक्रिय रहेगा और सितंबर तक रहेगा.

HPTU: 8 जुलाई तक भर सकेंगे बिना लेट फीस परीक्षा फार्म, EXAM की फाइलन तिथियां इस दिन होंगी जारी

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर (Himachal Pradesh Technical University Hamirpur) ने इस महीने प्रस्तावित स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं की परीक्षा के लिए ऑनलाइन फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. विद्यार्थी 8 जुलाई तक बिना लेट फीस के अपना परीक्षा फार्म ऑनलाइन भर (hptu fixed the exam date)सकेंगे.

Petrol Diesel Rate in Himachal: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, जानिए क्या है आपके शहर में भाव

महंगाई की मार झेल रही आम जनता के लिए आज भी राहत भरी खबर है. आज तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol-Diesel Rates) जारी कर दिए हैं. आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव (Petrol Diesel Price Today 1july 2022) नहीं हुआ है.

हिमाचल में आज से 125 यूनिट तक बिजली का बिल आएगा जीरो: ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी

हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रदेश में बिजली बिलों में राहत देने का निर्णय लिया था. इसके तहत अब जुलाई माह से 125 यूनिट तक बिजली का बिल नहीं चुकाना (Free power upto 125 units in himachal) होगा. यह व्यवस्था आज से प्रदेश भर में लागू होगी. दरअसल प्रदेश सरकार के निर्णय के मुताबिक जो उपभोक्ता 125 यूनिट तक बिजली खर्च करेंगे, उनका बिल जीरो आएगा. बिजली के क्षेत्र में प्रदेश के लाखों लोगों को जयराम सरकार ने यह राहत प्रदान की है.

landslide in Mandi Kullu National Highway: भूस्खलन की चपेट में आया मालवाहक ऑटो, 2 लोग घायल

बारिश के चलते मंडी कुल्लू राष्ट्रीय उच्च मार्ग, 6 मील घ्राण के पास भूस्खलन के (landslide in Mandi Kullu National Highway) कारण अवरुद्ध हो गया है. पहाड़ी से पत्थर और मलबा गिरने से मालवाहक ऑटो भी चपेट में आया है. मालवाहक ऑटो में चालक सहित एक अन्य व्यक्ति सवार था, दोनों को गंभीर चोटें आई हैं. दोनों घायल जोनल अस्पताल मंडी में उपचाराधीन हैं.

Road accident in Himachal: परवाणू के टीटीआर चौक पर पलटी हरियाणा रोडवेज की बस, 5 यात्री घायल

शिमला से चंडीगढ़ की ओर जा रही हरियाणा रोडवेज की बस परवाणू के टीटीआर चौक (Haryana Roadways bus overturned at TTR Chowk) के समीप पलट गई. ड्राइवर की मानें तो ब्रेक फेल होने के कारण यह हादसा पेश आया है. बता दें कि बस में 25 लोग सवार थे जिनमें से 5 लोगों को चोट आई है.

गुड़िया मामले में दिए बयान पर प्रतिभा सिंह ने दी सफाई, बोलीं- मीडिया में मेरा बयान गलत तरीके से किया गया पेश

गुड़िया कांड को लेकर प्रतिभा सिंह द्वारा दिया गया विवादित बयान इन (Pratibha Singh clarified the statement regarding Gudiya case) दिनों खूब चर्चा में है. भाजपा इस मामले पर कांग्रेस पर जमकर निशाना साध रही है. वहीं, अब खुद प्रतिभा सिंह ने अपने बयान पर सफाई दी है. आखिर क्या बोलीं प्रतिभा सिहं जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

Deo Tibba Mountain: धर्मशाला की अंजलि शर्मा ने दियो टिब्बा पर लहराया तिरंगा

धर्मशाला के गमरू की अंजलि शर्मा ने (Mountaineer Anjali Sharma) पीर-पंजाल की सबसे मुश्किल चोटियों में से एक दियो टिब्बा पर अल्पाइन स्टाइल में फतेह कर तिरंगा लहराया है. इसमें उसने बिना पोर्टर और घोड़े के खुद ही अपना सभी सामान कैरी करते हुए अपने सात सदस्यीय टीम के साथ चढ़ाई की. बता दें कि अब तक अजंलि एक दर्जन से अधिक मुश्किल चोटियों को फतह कर चुकी है, बावजूद कोई भी मान-सम्मान सरकार और गद्दी समुदाय से नहीं मिल पाया है.

ये भी पढ़ें : अब पांच नहीं दो किलोमीटर बाद ग्रामीणों को घर द्वार के नजदीक मिलेगा राशन: खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.