ETV Bharat / city

CM से बोले स्टूडेंट: या तो ऑनलाइन एग्जाम करवाओ या फिर प्रमोट करो

author img

By

Published : Jul 6, 2021, 8:11 PM IST

सर्किट हाउस मंडी में मंगलवार को टेक्निकल एजुकेशन में पढ़ाई कर रहे स्टूडेंटस ने सीएम जयराम ठाकुर से मुलाकात की और उन्हें अपना ज्ञापन सौंपा. स्टूडेंट शिवानी वर्मा, प्रेरणा वर्मा और शाश्वत ठाकुर सहित अन्य स्टूडेंट्स द्वारा सीएम को दिए गए ज्ञापन में कहा है कि जब उनकी पढ़ाई ऑनलाइन हुई है तो फिर एग्जाम भी ऑनलाइन ही करवाए जाएं.

mandi latest news, मंडी लेटेस्ट न्यूज
फोटो.

मंडी: टेक्निकल एजुकेशन के एक स्टूडेंट ने सीएम जयराम ठाकुर को फोन करके एग्जाम को पोस्टपौन करने की गुहार लगाई थी. सोशल मीडिया पर बातचीत का यह ऑडियो खूब वायरल हुआ था. अब स्टूडेंट्स ने सीएम से व्यक्तिगत रूप से मिलकर एग्जाम को या तो ऑनलाईन करवाने या फिर स्टूडेंट्स को प्रमोट करने की गुहार लगाई है.

सर्किट हाउस मंडी में मंगलवार को टेक्निकल एजुकेशन में पढ़ाई कर रहे स्टूडेंटस ने सीएम जयराम ठाकुर से मुलाकात की और उन्हें अपना ज्ञापन सौंपा. स्टूडेंट शिवानी वर्मा, प्रेरणा वर्मा और शाश्वत ठाकुर सहित अन्य स्टूडेंट्स द्वारा सीएम को दिए गए ज्ञापन में कहा है कि जब उनकी पढ़ाई ऑनलाइन हुई है तो फिर एग्जाम भी ऑनलाइन ही करवाए जाएं.

'बच्चे एग्जाम के लिए तैयार नहीं हैं'

यदि ऑफलाइन एग्जाम करवाए जाते हैं तो इससे बच्चों में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ेगा क्योंकि बहुत से बच्चों को एग्जाम देने के लिए काफी लंबी दूरी से आना पड़ेगा. इनका कहना है कि 6 महीनों के समेस्टर की पढ़ाई मात्र 2 महीनों में पूरी करवाई गई है और ऐसे में बच्चे एग्जाम के लिए तैयार नहीं हैं. इन्होंने सरकार को सुझाव दिया है कि इंटरनल असेसमेंट पर बच्चों को प्रमोट किया जाए.

वीडियो.

विभिन्न शिक्षक संगठनों ने की सीएम से मुलाकात

वहीं, प्रदेश के विभिन्न शिक्षक संगठनों ने भी आज मंडी में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) से भेंट की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार और वह स्वयं शिक्षकों का सम्मान करते हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड महामारी के समय शिक्षकों ने हर क्षेत्र में अपनी सेवाएं प्रदान की हैं. प्रदेश सरकार उनके कल्याण के लिए समर्पित है और उनको समय-समय पर विभिन्न लाभ प्रदान किए गए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षकों की सभी जायज मांगों का समाधान करती आई है और भविष्य में भी उनकी विभिन्न मांगों के समाधान के लिए वचनबद्ध है.

ये भी पढ़ें- कुल्लू: आनी में भालू ने महिला पर किया हमला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.