ETV Bharat / city

पबजी खेलते बच्चे ने लुटाए 40 हजार, मंडी के जोगिंदर नगर का है मामला

author img

By

Published : Aug 16, 2022, 10:34 PM IST

Teenager Lost Money While Playing PUBG, हिमाचल प्रदेश के जोगिंदर नगर में एर किशोर ने मोबाइल फोन में पबजी गेम खेलते हुए करीब 40 हजार रुपये लुटा दिए. किशोर के माता पिता ने पुलिस थाने में मामले को लेकर शिकायात दर्ज कराई है.

Teenager Lost Money While Playing PUBG
पबजी खेलते बच्चे ने लुटाए 40 हजार

मंडी: आजकल हर घर में स्मार्टफोन है. ऐसे में बच्चों को स्मार्ट फोन में गेम खेलने की लत लग गई है. मंडी जिले के जोगिंदर नगर में एक किशोर ने पबजी गेम खेलते हुए 40 हजार लुटा दिए. किशोर जोगिंदर नगर में निजी स्कूल का छात्र है. जब माता-पिता को (Teenager Lost Money While Playing PUBG) बच्चे की इस हरकत का पता चला तो मंगलवार को लिखित शिकायत पुलिस थाना में दर्ज कराई.

मिली जानकारी के अनुसार जब किशोर ने पबजी गेम खेलते हुए आमदनी के चक्कर में यह पैसे लुटाए हैं. पुलिस को दी शिकायत में किशोर के माता-पिता ने बताया कि डेढ़ महीने के अंतराल में 2, 3 व 5 हजार करके यह (Teenager Lost Money While Playing PUBG) धनराशि निकाली गई है. थाना प्रभारी प्रीतम जरियाल ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने माता-पिता की शिकायत के आधार पर आगामी जांच शुरू कर दी है.

जोगिंदर नगर अस्पताल के शिशु विशेषज्ञ चिकित्सक डॉक्टर रोशन लाल कौंडल ने बताया कि मोबाइल बच्चों को मानसिक रूप से कमजोर कर रहा है. जिससे बच्चों के सोचने और समझने की क्षमता पर विपरीत असर पड़ रहा है. उन्होंने बच्चों से स्मार्टफोन की लत छुड़ाने के लिए शारीरिक गतिविधियों को बढ़ावा देने की बात कही. उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि (pubg game side effects) अभिभावक बच्चों को ज्यादा से ज्यादा आउटडोर गेम खेलने की सलाह दें. घर के काम करते समय बच्चों को अपने साथ मशगूल रखने की कोशिश करें. आपको बता दें कि वर्ष 2020 में पबजी गेम को भारत में बैन कर दिया गया था. जिसके बाद कई यूजर वीपीएन की मदद से इस गेम को खेलते हैं.

ये भी पढ़ें: NIT हमीरपुर की छात्रा मुस्कान को 48 लाख का पैकेज, हरियाणा में देगी सेवाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.