ETV Bharat / city

एसपी आवास से सोने की अंगूठियां गुम होने का मामला, जांच स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट को सौंपी गई

author img

By

Published : Aug 27, 2021, 7:21 AM IST

एसपी आवास से सोने की अंगूठियां गुम होने के मामले की जांच स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट को सौंपी गई है. वहीं, जनवादी महिला समिति ने इस मामले में पुलिस की कार्रवाई पर सवालिया निशान लगाए हैं. जनवादी महिला समिति ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है.

एसपी मंडी
एसपी मंडी

मंडी: पुलिस अधीक्षक मंडी के सरकारी आवास से सोने की दो अंगूठियां गुम होने के मामले की जांच स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट को सौंपी गई है. इस संबंध में डीआईजी मध्य क्षेत्र ने आदेश जारी कर दिए हैं. वहीं, जनवादी महिला समिति ने इस मामले में पुलिस की कार्रवाई पर सवालिया निशान लगाए हैं.

जनवादी महिला समिति का एक प्रतिनिधिमंडल जोनल अस्पताल में भर्ती महिला कर्मचारी से मुलाकत की. जिला अध्यक्ष जनवादी महिला समिति मंडी डॉ. वीना वैद्य ने कहा कि यह महिला पुलिस विभाग में स्थायी रूप से कार्यरत सफाई कर्मचारी हैं. कुछ दिन पहले एसपी के घर पर सफाई की ड्यूटी लगी थी. इस दौरान मैडम एसपी की दो अंगूठियां गुम हो गई थी, जिसका दोषारोपण इस पर लगा दिया.

बातचीत में पता लगा कि उस दौरान पुलिस विभाग के अन्य पुरुष कर्मचारी व घर में टाइल लगाने वाले मजदूर भी काम कर रहे थे, लेकिन उस महिला पर ही चोरी का शक किया गया. उसे पुलिस लाइन से एसपी ऑफिस बुलाया गया और अंगूठियों के बारे में पूछा व चोरी का जुर्म कबूलने के लिए दबाव डाला. जब उसने जुर्म नहीं स्वीकार किया तो उसे महिला थाने ले जाया गया, जहां उसके साथ मारपीट कर प्रताड़ित किया गया. जनवादी महिला समिति ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है.

उधर इस बारे में एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि उन्होंने किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ कोई शिकायत नहीं दी है. सदर थाना पुलिस को भी सिर्फ अपनी अंगूठियां गुम होने की सूचना दी है. महिला ने जहर क्यों खाया इस बारे में भी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.

वहीं, डीआईजी मध्य क्षेत्र मधुसूदन ने जारी बयान में कहा कि महिला द्वारा जहरीला पदार्थ निगलने के मामले में फॉरेंसिक रिपोर्ट अभी आना बाकी है. इस मामले में एसडीपीओ सरकाघाट को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है, जबकि एसपी की अंगूठियों के चोरी के मामले की जांच स्पेशल इन्वेटिगेशन यूनिट करेगी.

ये भी पढ़ें: उपचुनाव में टिकट की दावेदारी नहीं है गुटबाजी, प्रत्याशी चयन के बाद एकजुट होकर लड़ेगी बीजेपी- सुरेश कश्यप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.