ETV Bharat / city

Snowfall in Mandi: मंडी के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी, डीसी मंडी ने लोगों से की ये अपील

author img

By

Published : Jan 4, 2022, 3:32 PM IST

भारत मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा 4 व 5 जनवरी को मंडी जिले में भारी वर्षा और बर्फबारी का येलो अलर्ट सच साबित होना शुरू हो गया है. इसके तहत जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों सिराज, पराशर, बरोट, कमरूनाग घाटी (fresh snowfall in himachal Pradesh) में सुबह से जमकर कर बर्फबारी हो रही है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार सर्दियों के दौरान जिले में होने बाली बारिश व बर्फबारी की आशंका के मध्यनजर सभी नागरिकों और पर्यटकों को अधिक ऊंचाई व नदी-नालों के समीप जाने से बचने का आग्रह किया गया है.

Snowfall in the upper areas of Mandi
फोटो.

मंडी: भारत मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा 4 व 5 जनवरी को मंडी जिले में भारी बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट सच साबित होना शुरू हो गया है. इसके तहत जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों सिराज, पराशर, बरोट, कमरूनाग घाटी में सुबह से जमकर कर बर्फबारी हो रही है. वहीं, मैदानी इलाकों में बारिश का दौर भी शुरू हो गया है.

जानकारी देते हुए उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने कहा कि इस चेतावनी के मध्यनजर ऊपरी व पहाड़ी भागों में जाने से परहेज रखने की अपील की गई है. उन्होंने कहा कि चेतावनी जारी होने के बावजूद भी कुछ लोग ऊपरी और पहाड़ी भागों में चले जाने से स्वयं की जान जोखिम में डाल देते हैं.

मौसम पूर्वानुमान के अनुसार सर्दियों के दौरान जिले (fresh snowfall in himachal Pradesh) में होने बाली बारिश व बर्फबारी की आशंका के मध्यनजर सभी नागरिकों और पर्यटकों को अधिक ऊंचाई व नदी-नालों के समीप जाने से बचने का आग्रह किया गया है. अरिंदम चौधरी ने कहा कि इसी प्रकार सभी ग्राम पंचायत प्रधानों, गैर सरकारी सगठनों, ट्रेकर्स एवं नागरिकों से इस संदेश को अधिक से अधिक लोगो तक पहुंचाने का अनुरोध किया गया है, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके.

वीडियो.

उपायुक्त ने कहा कि किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा (Snowfall in upper areas of Mandi) व घटना की स्थिति में तत्काल प्रभाव से जिला आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र के फोन नबंर 01905-226201, 202,203, 204 एवं 1077 (टोल फ्री) पर सूचित करें.

ये भी पढ़ें- Snowfall In Himachal: जलोड़ी दर्रे-सोलंगनाला में बर्फबारी, सड़कों पर बिछी बर्फ की चादर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.