ETV Bharat / city

मंडी में महा शिवरात्रि को लेकर सर्व देवता समिति की बैठक, जिला प्रशासन से की ये मांग

author img

By

Published : Jan 22, 2022, 4:24 PM IST

मंडी जिले में महा शिवरात्रि के दौरान होने वाले देवता मेले को लेकर मंडी सर्व देवता समिति ने शनिवार को एक बैठक का आयोजन (Maha Shivratri in Mandi) किया. बैठक के दौरान समिति ने जिला प्रशासन से 15 फरवरी तक मेले के लिए पूरी व्यवस्था बनाने और देवताओं के बैठने और ठहरने के स्थान को चिन्हित करने की मांग (Sarva Devta Samiti Meeting) की है.

Sarva Devta Samiti Meeting
मंडी सर्व देवता समिति बैठक

मंडी: जिला प्रशासन आगामी महाशिवरात्रि के दौरान मंडी में होने वाले देवता मेले के लिए पूरी व्यवस्था 15 फरवरी तक बनाए व देवताओं के बैठने और ठहरने के स्थान के बारे में भी जल्द जानकारी दे. यह मांग मंडी सर्व देवता समिति ने जिला प्रशासन (Maha Shivratri in Mandi) से की है. शनिवार को शिवरात्रि समारोह की तैयारियों को लेकर मंडी के पड्डल मैदान में सर्व देवता समिति की कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया (Sarva Devta Samiti Meeting) गया, जिसमें 28 सदस्यों ने भाग लिया.

बैठक की अध्यक्षता समिति के जिला प्रधान शिवपाल शर्मा ने की. बैठक में देवताओं के पड्डल मैदान में बैठने के स्थान और देवताओं के ठहरने के स्थान पर चर्चा की (Mandi Sarva Devta Samiti) गई. बैठक के उपरांत जानकारी देते हुए सर्व देवता समिति के प्रधान शिवपाल शर्मा ने बताया कि मंडी के कॉलेज कैंपस में निर्माण कार्य जारी है, जिसके चलते यहां पर देवी-देवताओं को बैठने के लिए स्थान नहीं बचा है. इसके साथ ही मंडी शहर के बाजार में स्कूल के भवन के गिराने के बाद वहां पर देवताओं और उनके देवलुओं के ठहरने का स्थान भी नहीं बचा है.

मंडी सर्व देवता समिति बैठक

इन्हीं समस्याओं को लेकर समिति ने मंडी जिला प्रशासन से आग्रह किया है (Mandi Shivratri Fair) कि वे 15 फरवरी तक देवता समिति को इस बारे में व्यवस्था बना कर दे नहीं तो कुछ देवता जो शिवरात्रि मेले के लिए 7-8 दिन पहले रवाना होते हैं उनकी व्यवस्था करने में समस्या आ सकती है. बैठक में बीसी सरोच, दिनेश शर्मा, भीम देव, राजू राम, राजू पटियाल, टीकम राम, काहन सिंह, तोलु राम, हरी राम, केशर सिंह, छीन्जू राम, मोहन लाल, रत्न चन्द, हिम चन्द सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: पहाड़ों की रानी शिमला में गिरे बर्फ के फाहे, रिज पर बर्फबारी का लुत्फ लेते नजर आए सैलानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.